बच्चों को घर पर ही रखें, न्यू साउथ वेल्स प्रीमियर का आग्रह

केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि स्कूल बंद नहीं किए जाएंगे. हालांकि न्यू साउथ वेल्स की प्रीमियर ग्लैडिस बेरेजिकलियान ने लोगों से आग्रह किया है कि वे अपने बच्चों को स्कूल न भेजें.

Representational picture of students going to school in Australia.

Representational picture of students going to school in Australia. Source: AAP

सोमवार को जारी एक बयान में सुश्री बेरेजिकलियान ने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों को घरों में ही रखें तो अच्छा होगा.

उन्होंने कहा, 'व्यावहारिक वजहों से करीब 30 प्रतिशत बच्चे पहले ही स्कूल नहीं आ रहे हैं. न्यू साउथ वेल्स सरकार माता पिता को अपने बच्चे घर ही रखने को प्रोत्साहित करती है.'


खास-खास बातें:

- न्यू साउथ वेल्स, विक्टोरिया और एसीटी में सभी गैर-जरूरी संस्थान बंद रखने का आदेश.

- विक्टोरिया में मंगलवार से स्कूल बंद रहेंगे

- न्यू साउथ वेल्स में फिलहाल स्कूल खुले रहेंगे


कोविड-19 को काबू में रखने के लिए केंद्र सरकार द्वारा और सख्त पाबंदियां लागू करने के बाद न्यू साउथ वेल्स ने जरूरी सेवाओं के अलावा सारे प्रतिष्ठान और संस्थान बंद रखने का आदेश दिया है.

प्रीमियर बेरेजिकलियान ने कहा कि ये पाबंदियां लोगों की सुरक्षा के लिए जरूरी हैं.

नई पाबंदियों के तहत न्यू साउथ वेल्स, विक्टोरिया और एसीटी में -

- पब, क्लब
- जिम, इनडोर स्पोर्ट्स
- सिनेमा, थिअटर, कसीनो, नाइट क्लब्स

बंद रहेंगे.

रेस्तरां और कैफे होम डिलीवरी या टेक अवे सेवाएं जारी रख सकते हैं. कम संख्या वाले शादी समारोह और अंतिम संस्कार आयोजित किए जा सकते हैं.

अस्पताल, निर्माण स्थलों, दफ्तरों और सार्वजनिक यातायात के साधनों में लोगों के जमा होने पर रोक नहीं है.

Image

विक्टोरिया में स्कूल बंद

विक्टोरिया में स्कूली छुट्टियां अब मंगलवार से ही शुरू हो रही हैं. वहां के प्रीमियर डेनियल ऐंड्रयूज ने कहा कि नई पाबंदियां जीवन-मरण का प्रश्न हैं.

उन्होंने कहा, "यह बात हल्के में नहीं ली जानी चाहिए. स्पष्ट है कि अगर हम ये कदम नहीं उठाएंगे तो और ज्यादा लोग संक्रमित होंगे. हमारे अस्पतालों पर दबाव बढ़ेगा और ज्यादा लोगों की जान जाएगी."

विक्टोरिया में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 300 तक पहुंच गई है.

पूरे देश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर लगभग 1300 हो गई है.

Tune into  at 5 pm every day and follow us on  and 

Share

Published


Share this with family and friends