सिडनी में जलाकर मारी गईं परविंदर के पति गिरफ्तार

चार साल पहले सिडनी पेट्रोल डालकर जला दी गई भारतीय महिला के पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 32 साल की परविंदर कौर की 2013 के दिसंबर में हत्या कर दी गई थी. सिडनी के राउजहिल स्थित उनके घर में उनकी 90 फीसदी जली लाश मिली थी.

Parwinder

Parwinder Kaur Source: Supplied

पुलिस ने परविंदर कौर के 37 वर्षीय पति को बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया. उनसे पूछताछ की जा रही है.

हिल्स पुलिस के सुपरिंटेंडेट रॉब क्रिचलॉ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि परविंदर के पति पर हत्या का मुकदमा चलाया जाएगा.

क्रिचलॉ ने कहा, “हमने काफी मेहनत से घटना के सबूत जमा किए हैं. यह एक लंबी और दुरूह जांच रही. लेकिन अब हम कह सकते हैं कि हमने कैलीविले से 37 वर्षीय एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. उन्हें आज पैरामाटा कोर्ट में पेश किया जाएगा और एक व्यक्ति की हत्या का आरोप लगाया जाएगा.”

क्रिचलॉ ने बताया कि जांच में इतना समय इसलिए लगा क्योंकि घटना का कोई गवाह नहीं था और मामला बहुत उलझा हुआ था.

पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान 2015 में पता चला कि पति-पत्नी के बीच तलाक को लेकर बात हुई थी और परविंदर के पति ने एक से ज्यादा बार उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी.

जिस दोपहर परविंदर कौर की जान गई, उस रोज भी पैसे को लेकर दोनो के बीच झगड़ा हुआ था. परविंदर ने उसी वक्त 000 पर कॉल किया था लेकिन कॉल बीच में ही कट गई थी. पड़ोसियों ने इसके कुछ ही देर बाद परविंदर की हृदय-विदारक चीखें सुनी थीं.

जब वे बाहर आए तो उन्हें आग का एक गोला दिखाई दिया. तब परविंदर के पति आग बुझाने की कोशिश करते नजर आए थे.

*National domestic violence helpline: 1800 737 732 or 1800-RESPECT. In an emergency call triple-zero.


Share

Published

Updated


Share this with family and friends