टॉइलट पेपर से भरा ट्रक जला, बाजारों में अफरातफरी

ब्रिसबेन में बुधवार रात एक ट्रक में आग लगने से बड़ी मात्रा में टॉइलट पेपर जलकर खाक हो गए.

Toilet paper truck fire

Source: The Feed

ब्रिसबेन गेटवे ब्रिज पर यह घटना देर रात हुई. क्वीन्सलैंड फायर ऐंड इमरजेंसी सर्विसेज के फायरफाइटर जस्टिन फ्रांसिस ने एबीसी को बताया कि लगभग आधे स्टॉक को बचा लिया गया.

देशभर में अफरातफरी

ऑस्ट्रेलिया में टॉइलेट पेपर ढूंढ़े नहीं मिल रहे हैं. मेलबर्न में रहने वाले एक भारतीय ने एसबीएस हिंदी को बताया कि बुधवार शाम और गुरुवार सुबह छह सुपरमार्किट्स में चक्कर लगाने के बाद भी उन्हें टॉइलट पेपर नहीं मिला.
Toilet paper
Source: Mosiqi Acharya/SBS
कोरोनावायरस के डर से फैली अफरा-तफरी का असर ऑस्ट्रेलिया में टॉइलट पेपर की खरीदारी पर हुआ है. हालांकि अधिकारी बार-बार इस डर को गैरजरूरी बता रहे हैं लेकिन लोग बड़ी मात्रा में टॉइलट पेपर खरीद रहे हैं.
सुपरमार्किट वूलवर्थ ने तो अपने यहां से चार से ज्यादा टॉइलट पेपर खरीदने पर पाबंदी लगा दी है. एक बयान में कंपनी ने कहा कि ज्यादा लोगों को मिले, इसलिए टॉइलट पेपर की खरीद पर पाबंदी लगाई गई है.

डर के हालात ऐसे हैं कि कुछ लोग गमट्री और ईबे जैसी वेबसाइट्स पर भारी दाम पर टॉइलट पेपर बेच रहे हैं. ऐसे ही एक विज्ञापन में टॉइलट पेपर के 10 रोल 120 डॉलर्स में बिकते दिखाई दिए.
Toliet paper
Source: Ebay
एक अन्य व्यक्ति ने लिखा है कि वह वह 16 रोल सिर्फ 100 डॉलर में बेचने को तैयार है.
रीसाइकल्ड टॉइलट पेपर बनाने वाली कंपनी 'हू गिव्स अ क्रैप' के पास भी स्टॉक खत्म हो गया है. अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कंपनी ने कहा कि उनका सारा स्टॉक बिक चुका है लेकिन वे नया स्टॉक तैयार करने के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं.

कंपनी का बयान है, "हम आपकी मुश्किल समझ सकते हैं. हम सोच रहे हैं कि कैसे समानुभूति और शांति बनाए रखने में मदद की जाए. अगर आपके पास एक्स्ट्रा रोल है तो पूछें कि आपके पड़ोसी को जरूरत तो नहीं है."

फिजूल है मारामारी

सिडनी यूनिवर्सिटी में हेल्थ सिक्यॉरिटी एक्सपर्ट ऐडम कामरैट-स्कॉट ने 10डेली को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि टॉइलट पेपर को लेकर यह मारामारी फिजूल है.

उन्होंने कोरोनावायरस से बचने के लिए कुछ टिप्स भी दिए हैं, जैसे कि नियमित रूप से हाथ धोएं. छींक या खांसी आने पर मुंह हथेलियों से नहीं कोहनियों से ढकें और बीमार लोगों को छूने से बचें.
ट्वटिर पर इस संकट को लेकर लोगों की दिलचस्प टिप्पणियां भी देखने को मिल रही हैं. कुछ लोगों ने टॉइलट पेपर के विकल्प सुझाए हैं जैसे पत्ते.

वर्जिन ऑस्ट्रेलिया ने एक ट्वीट कर कहा है कि उसके विमानों में टॉइलट पेपर उपलब्ध है इसलिए आप उसके साथ उड़ाने भरने की सोच सकते हैं.




Share

Published

Updated


Share this with family and friends