नागपुर के रहने वाले स्वप्निल कुलाट पर आरोप साबित हुआ कि उसने अपनी दुकान में एक 40 वर्षीय महिला से बलात्कार किया. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह महिला अपना मोबाइल पोन चार्ज करने दुकान में आई थी.
कुलाट ने अपना गुनाह कबूल किया था जिसके बाद मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट ने उसे सात साल आठ महीने की जेल की सजा सुनाई.
पुलिस ने बताया कि 19 मार्च को महिला जब अपने एक दोस्त के घर जा रही थी, तब उनके फोन की बैट्री खत्म हो गई. विदिंगटन इलाके में वह एक दुकान में गई जहां स्वप्निल कुलाट काम कर रहा था. महिला ने उससे फोन चार्ज करने की इजाजत मांगी.
ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस के प्रवक्ता ने बताया, “जब उसने अपना फोन चार्जिंग पर लगाया तो कुलाट ने दुकान का दरवाजा बंद कर दिया और महिला को बाहर नहीं जाने दिया. वह आक्रामक हो गया था. उसने महिला को डंडे से मारा.”
महिला को रात भर दुकान में कैद रखा गया और कुलाट ने बार-बार उसे जान से मारने की धमकी दी.
सजा पूरी होने के बाद कुलाट को भारत निर्वासित किया जा सकता है.