क्वॉन्तस का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का अगले साल जुलाई से पहले शुरू हो पाना संभव नहीं है.
एयरलाइन को कोरोनावायरस संकट के कराण चार अरब डॉलर के रेवेन्यु का नुकसान हो चुका है. 2019-20 में उसने 124 मिलियन डॉलर का मुनाफा दिखाया है जो बीते वर्ष के 1.33 अरब डॉलर के मुकाबले 90.6 प्रतिशत कम है.
क्वॉन्तस ग्रुप के सीईओ ऐलन जॉयस ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष के आखरी छह महीने कंपनी के सौ साल के इतिहास का सबसे मुश्किल समय था.

Qantas Group Chief Executive Officer Alan Joyce during a results announcement on Thursday. Source: AAP
हालांकि उन्होंने भविष्य को लेकर उम्मीद नहीं छोड़ी है.
उन्होंने कहा, “उड़ते कंगारू के पर कतर गए हैं उसके हौसले अभी ऊंचे हैं और हम एक योजना पर काम कर रहे हैं ताकि लक्ष्य हासिल किए जा सकें.”
मुनाफे में भारी कमी के बारे में जॉयस ने कहा कि हवाई यातायात पर कोविड का असर स्पष्ट है.

Qantas Group Chief Executive Officer Alan Joyce and CFO Vanessa Hudson walk through QANTAS headquarters following their results announcement on Thursday. Source: AAP
उन्होंने कहा, “एयरालइन्स पर कोविड का असर जाहिर है. यह भयानक है और बहुतों के लिए तो वजूद का सवाल बन गया है.”
कंपनी को साल की पहली छमाही में 771 मिलियन डॉलर का कुल मुनाफा हुआ था. लेकिन उसके बाद हालात बदतर होते चले गए.
कंपनी ने एक बयान में बताया कि टैक्स देने के बाद 2.7 मिलियन डॉलर का घाटा हुआ है और चार हजार कर्मचारियों को सितंबर के आखिर तक काम से हटा दिया जाएगा.

A deserted arrivals and departures security point is seen at the Qantas terminal at Sydney Airport. Source: AAP
एयरलाइन का कहना है कि मौजूदा पाबंदियों को देखते हुए अगस्त में कुल क्षमता का 20 फीसदी ही यातायात संभव हो पाएगा. हालांकि पाबंदियां हटने के बाद भारी मांग की उम्मीद है.
कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि तस्मान सागर के पार की यात्राएं अगले साल जुलाई से पहले भी शुरू हो सकती हैं.
कोविड-19 से जुड़ी किसी भी जानकारी को अपनी भाषा में प्राप्त करने के लिए आप sbs.com.au/coronavirus पर जा सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया में लोगों को आवश्यक तौर पर एक दूसरे से 1.5 मीटर की दूरी बनाए रखनी चाहिए.
लोगों के एक जगह पर एकत्र होने की सीमा के लिए अपने राज्य के प्रतिबंधों को देखें.
अगर आप बुखार या जुक़ाम जैसे लक्षणों का सामना कर रहे हैं, तो अपने घर पर ही रहें और अपने डॉक्टर को कॉल करके परीक्षण की व्यवस्था करें. या कोरोना वायरस स्वास्थ्य सूचना हॉटलाइन को 1800 020 080 पर संपर्क करें.