ने परमिंदर सिंह के दोस्त नवनीत सिंह के हवाले से लिखा है कि अपने पहले बच्चे को लेकर परमिंदर सिंह बहुत खुश थे.
परमिंदर एक स्थानीय लड़की के साथ थे और टॉरंगा में उनके परिवार के साथ ही रहते थे.
वह एक हेल्थ केयर प्रोफेशनन के तौर पर काम करते थे. तीन साल पहले वह स्टूडेंट वीसा पर भारत से आए थे. चार साल पहले ही उन्हें वर्क वीसा मिला था.
बुधवार सुबह करीब चार बजे टौमाटा के नजदीक उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई. पाएस पा रोड पर हुए इस हादसे में परमिंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी. हादसे के बाद पुलिस ने कई घंटे तक सड़क को बंद रखा था.
28 वर्षीय परमिंदर सिंह भारत के पंजाब में लुधियाना के रहने वाले थे. अपने परिवार के सबसे बड़े बेटे परमिंदर का एक छोटा भाई और एक बहन है. उनके पिता लुधियाना में एक छोटे व्यापारी हैं.