पहले बच्चे के पिता बनने वाले थे हादसे का शिकार हुए परमिंदर सिंह

न्यूजीलैंड के बे ऑफ प्लेंटी में सड़क हादसे का शिकार हुए परमिंदर सिंह जब्बाल पिता बनने वाले थे. दो महीने में उनकी पार्टनर अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली है.

Parminder Sing

परमिंदर सिंह Source: Indian Weekender

ने परमिंदर सिंह के दोस्त नवनीत सिंह के हवाले से लिखा है कि अपने पहले बच्चे को लेकर परमिंदर सिंह बहुत खुश थे.

परमिंदर एक स्थानीय लड़की के साथ थे और टॉरंगा में उनके परिवार के साथ ही रहते थे.

वह एक हेल्थ केयर प्रोफेशनन के तौर पर काम करते थे. तीन साल पहले वह स्टूडेंट वीसा पर भारत से आए थे. चार साल पहले ही उन्हें वर्क वीसा मिला था.
बुधवार सुबह करीब चार बजे टौमाटा के नजदीक उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई. पाएस पा रोड पर हुए इस हादसे में परमिंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी. हादसे के बाद पुलिस ने कई घंटे तक सड़क को बंद रखा था.
28 वर्षीय परमिंदर सिंह भारत के पंजाब में लुधियाना के रहने वाले थे. अपने परिवार के सबसे बड़े बेटे परमिंदर का एक छोटा भाई और एक बहन है. उनके पिता लुधियाना में एक छोटे व्यापारी हैं.

 


Share

Published

By विवेक आसरी

Share this with family and friends