यहां हैं आपके बिजनस के लिए COVIDSafe पोस्टर

ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने कोविड से सुरक्षित वातावरण के प्रति जागरूकता के लिए दुकानों, संस्थानों, सामुदायिक संगठनों आदि के लिए कुछ पोस्टर बनाए हैं.

Biashara nchini Australia zinaweza funguliwa tena chini ya masharti kadhaa, kuhakikisha usalama wa wateja.

Biashara nchini Australia zinaweza funguliwa tena chini ya masharti kadhaa, kuhakikisha usalama wa wateja. Source: Cavan Images RF

एसबीएस ने सरकार की कोविड से संबंधित सारी सूचनाओं और जानकारियों का विभिन्न भाषाओं में अनुवाद किया है. इन भाषाओं में अरबी, कैंटनीज, ग्रीक, हिंदी, कोरियन, मैंडरिन, फारसी, पुर्तगाली, स्पैनिश और वियतनामी शामिल हैं.

आप इन अनुवादों को  डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी दुकानों या दफ्तरों आदि में प्रदर्शित कर सकते हैं. या फिर उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.

वैध सार्वजनिक सूचनाओं के लिए साझा करते वक्त ‘COVIDSafe’ब्रैंडिंग का ही इस्तेमाल करें.

सामग्री के लिए यहां क्लिक करेंः 

Tune into  at 5 pm every day and follow us on  and 

ऑस्ट्रेलिया में लोगों को एक दूसरे से 1.5 मीटर की दूरी बनाए रखना अनिवार्य है. लोगों के जमा होने की सीमा के संबंध में अपने राज्य के प्रतिबंधों को देखें. 

कोरोनावायरस का परीक्षण अब पूरे ऑस्ट्रेलिया में व्यापक रूप से उपलब्ध है. यदि आप सर्दी या फ्लू के लक्षणों का सामना कर रहे हैं तो अपने डॉक्टर को कॉल कर जांच की व्यवस्था करें या 1800 020 080 पर कोरोनावायरस स्वास्थ्य सूचना हॉटलाइन से संपर्क करें.

केंद्र सरकार का कोरोनावायरस ट्रेसिंग एप COVIDSafe आपके फोन के एप स्टोर से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. 

एसबीएसऑस्ट्रेलिया के विविध समुदायों को कोविड-19 के बारे में ताज़ा जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध है. इससे संबंधित समाचार और सूचनाएं 63 भाषाओं में  पर उपलब्ध हैं. 


Share
Published 11 June 2020 9:38am
Updated 11 June 2020 11:24am


Share this with family and friends