ऑस्ट्रेलिया का वीसा पाने के लिए पंजाब में बहन ने भाई से कर ली शादीः पुलिसा

पंजाब पुलिस बालियांवाला गांव में एक ऐसे मामले की जांच कर रही है जिसके मुताबिक एक भाई बहन ने एक दूसरे से शादी कर ली ताकि वे ऑस्ट्रेलिया का वीसा हासिल कर सकें.

Marriage

Immigration cost is pushing Indian migrants to look for partners in Australia. Source: Wikipedia Commons

पंजाब के एक गांव में रहने वाले इस भाई-बहन के मामले की जांच स्थानीय पुलिस कर रही है. इस मामले में छह लोगों से पूछताछ हो रही है.

इंस्पेक्टर जय सिंह ने एसबीएस पंजाबी को बताया कि बालियांवाली गांव की एक लड़की को वह जानते हैं जिसने अपने भाई से शादी की और फिर स्पाउज वीसा पर ऑस्ट्रेलिया आ गई.

सिंह ने बताया कि इस जोड़े ने अपनी रिश्ते की बहन के दस्तावेजों का इस्तेमाल किया जिसके पास पहले से ऑस्ट्रेलिया का वीसा था. इंस्पेक्टर सिंह बताते हैं, "उन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उन्होंने एक दूसरे से शादी की और उसे कोर्ट में रजिस्टर कराया. उन्होंने समाज, कानून और धर्म सबको धोखा दिया."

इंस्पेक्टर सिंह ने कहा कि उन्होंने वीसा के लिए बहुत से घोटाले देखे हैं लेकिन इस तरह का मामला पहली बार उनके सामने आया है. इस मामले में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज होने की खबर है.

उन्होंने बताया कि आरोपी भाई बहन ऑस्ट्रेलिया में रह रहे हैं. उनके पिता, माता, भाई और नानी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.


Share

Published

Updated

By Shamsher Kainth

Share this with family and friends