ऑस्ट्रेलिया की फर्जी इमिग्रेशन स्टैंप और 62 नकली पासपोर्ट के साथ गिरोह गिरफ्तार

पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ करने का दावा किया है जो वीसा की राह आसान बनाने के लिए फर्जी दस्तावेज बनाता था.

Fake Visa

Six arrested in India in a fake immigration stamp racket Source: Wikimedia

भारतीय मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने कहा है कि छह लोगों को नकली इमिग्रेशन स्टैंप्स और बैंक दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि ये लोग वीसा चाहने वालों के लिए फर्जी बैकग्राउंड बनाने का काम करते थे.

पुलिस के मुताबिक इन लोगों के पास 62 नकली पासपोर्ट और ऑस्ट्रेलिया, मलयेशिया, सिंगापुर व भारत की 28 नकली इमिग्रेशन स्टैंप्स बरामद हुई हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स अखबार के मुताबिक दिल्ली पुलिस के डेप्युटी कमिश्नर संजय भाटिया ने बताया कि इस गैंग की हरकतों का खुलासा तब हुआ जब सुनीता कुमारी और रविंद्र सिंह नाम के दो लोग कनाडा के वीसा पर कनाडा जा रहे थे लेकिन उनकी कोई इमिग्रेशन हिस्ट्री नहीं थी.

डीसीपी भाटिया ने बताया, "सिस्टम में इन दोनों के आने या जाने का कोई रिकॉर्ड नहीं था. जांच में पता चला कि उनके पासपोर्ट पर फर्जी इमिग्रेशन मुहर लगी थीं. ऐसा संदेह हुआ कि इन लोगों की इमिग्रेशन हिस्ट्री फर्जी थी जो कनाडा का वीसा पाने के लिए बनाई गई थी. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया."

पूछताछ के दौरान सुनीता और रविंद्र ने बताया कि वे कनाडा में बसना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने हरियाणा के कुरुक्षेत्र में दुकान चलाने वाले विकी उर्फ जितेंद्र नाम के एजेंट से संपर्क किया.

भाटिया ने बताया कि कनाडा का वीसा बनाने के लिए जतिंद्र ने छह लाख रुपये लिए और फर्जी स्टैंप्स के जरिए नकल इमिग्रेशन हिस्ट्री और वीसा बनाकर दिये. इस काम में कई लोगों ने उसकी मदद की.

जतिंद्र और उसके पांच साथियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है.


Share

Published

Updated


Share this with family and friends