6 अप्रैल को भारत के लिए फ्लाइट की खबर फर्जी है

6 अप्रैल को ऑस्ट्रेलिया से भारत के लिए कोई विमान उड़ान नहीं भरेगा.

India extends flight ban

Source: Wikimedia/mitrebuad

अधिकारियों ने उस सूचना को फर्जी बताया है जिसमें कहा जा रहा है कि 6 अप्रैल 2020 को ऑस्ट्रेलिया से एक विमान भारत के लिए रवाना होगा जिसमें यहां रहने वाले भारतीय जा सकते हैं.


विशेषः

  • भारतीय अधिकारियों ने 6 अप्रैल को भारत के लिए फ्लाइट की खबर को फर्जी बताया है.

  • भारत की सीमाएं 14 अप्रैल तक बंद हैं.
 

कैनबरा स्थित भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट करके लोगों को इस संदेश पर यकीन ना करने की सलाह दी है.

अपने ट्वीट ने उच्चायोग ने कहा है, "भारतीय उच्चायोग/दूतावास के ध्यान में आया है कि सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाह फैल रही है कि 6 अप्रैल 2020 को ऑस्ट्रेलिया से एक 'रीपैट्रिएशन फ्लाइट' भारत जाएगी. यह स्पष्ट किया जाता है कि फिलहाल ऐसी किसी उड़ान की योजना नहीं है."
कुछ वॉट्सऐप ग्रुप्स में ऐसे संदेश शेयर किये जा रहे थे कि इस विमान से ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीय नागरिक स्वदेश लौट सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो भारत जाना चाहते हैं लेकिन सीमाएं बंद होने के कारण नहीं जा पा रहे हैं. कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए भारत ने 14 अप्रैल तक अपने यहां किसी भी विमान के उतरने पर रोक लगा रखी है.

Share
Published 30 March 2020 2:07pm
By विवेक कुमार

Share this with family and friends