देखें एसबीएस की नयी श्रृंखला 'द मैचमेकर्स' जहां प्रत्यक्ष होगी पारंपरिक रिश्ता जोड़ने वालों की दुनिया

14 फरवरी से शुरू होने वाली इस डॉक्युमेंटरी श्रृंखला में देखिये कैसे ऑस्ट्रेलिया के यहूदी, मुसलमान, और हिन्दू समुदायों में पारम्परिक रिश्ता करवाने वाले लोग बनाते हैं सुखी जोड़े।

A composite image with a vibrant orange background shows a man and three women, also in yellow and blue tones. They are all smiling.

The Matchmakers Credit: SBS

इस वैलेंटाइन्स डे, एसबीएस अपनी नयी डाक्यूमेंट्री श्रृंखला 'द मैचमेकर्स' के साथ प्रेम की किताब एक बार फिर लिखेगा। यह एक मार्मिक डॉक्युमेंटरी श्रृंखला है जो आपको कुछ कड़वी सच्चाइयों का सामना करने पर भी मजबूर करेगी। इस श्रृंखला में आपकी मुलाकात होगी ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल पारम्परिक रूप से रिश्ता जोड़ने वाले लोगों से और उनकी अनूठी, अंतरंग दुनिया से। श्रृंखला के तीनों अंश पर मुफ्त उपलब्ध होंगे। 14 फरवरी से साप्ताहिक रूप से शाम 8:40 पर इन्हें एसबीएस पर उपलब्ध कराया जायेगा।

ऑनलाइन डेटिंग, प्रोफाइल तस्वीरें, स्वाइप राइट-लेफ्ट और लगातार बढ़ती तलाक़ की दर के इस दौर में कई ऑस्ट्रेलियाई अपने जीवनसाथी की खोज में पारंपरिक तरीकों की ओर लौट रहे हैं। आधुनिक ऑस्ट्रेलिया में पारंपिक हिन्दू, मुसलमान और यहूदी रिश्ता कराने वाले लोग किस तरह से जोड़े बनाने में मदद कर रहे हैं, 'द मैचमेकर्स' इसकी पड़ताल करता नज़र आ रहा है।
पहली मुलाकात की घबराहट, आगे की मुलाकातों की अचकचाहट, दोनों पक्षों के बीच की बातचीत - यह श्रृंखला हर एक रोमांचक पल को दर्शाती है जहां दो परिवार आपसी सहमति बनाते हैं, और रिश्ते में बंधते हैं। रिश्ता बनाने वाले ये 'मैचमैकर' अपनी पूरी कोशिश करते हैं कि आने वाली पीढ़ी के हाथ में संस्कृति की धरोहर सुरक्षित रहे।

Two Indian women, in vibrant yellow and orange saris, sit on a couch. Both are smiling.
Indian matchmakers Preeti and Heena. Credit: SBS

'द मैचमेकर्स' ऑस्ट्रेलिया के इन तीन समुदायों में आधुनिक प्रेम संबंधों में आने वाली चुनौतियों को समझने का प्रयास करता है। ऑस्ट्रेलिया की केवल 0.4% जनसंख्या अपने आप को यहूदी बताती है। सिडनी स्थित मैचमेकर टोबी लीडर अपनी वैश्विक विशेषता का प्रयोग कर शादी करने के इच्छुक लोगों को साथ लाती हैं, वहीं शेख़ अला एलज़ोख़्म मेलबर्न की बढ़ती मुस्लिम आबादी में एकल लोगों को साथ ला रहे हैं, और प्रीती और हिना भारतीय समुदायों की तमाम जटिलताओं के बीच जोड़ियां मिला रही हैं।

A gently smiling man with short hair and a short beard stands in front of a patterned orange panel.
Melbourne's Sheikh Alaa Elzokm. Credit: SBS
A woman in a blue dress sits in a home dining room, her hands are clasped and she is smiling.
Tony Lieder in 'The Matchmakers'. Credit: SBS
अब जबकि रिश्तों में जोखिम इतना अधिक है, और ऑस्ट्रेलिया में तलाक़ की दर इतनी ऊंची होने के इस दौर में क्या केवल प्रेम पर एक रिश्ते को आधारित न करते हुए, एक व्यक्ति के मूल्यों के आधार पर उनकी जोड़ी बनाना इस पीढ़ी के लिए कोई नयी सीख दे सकता है?

एसबीएस की वरिष्ठ डाक्यूमेंट्री कमीशनिंग संपादक बर्नाडीन लिम कहती हैं, "एसबीएस आधुनिक ऑस्ट्रेलिया को नए सिरे से खोजने के लिए जाना जाता है, एक ऐसा तरीका जो मनोरंजक भी है। 'द मैचमेकर्स' एक ऐसी श्रृंखला है जो रिश्ते जोड़ने की रहस्यमयी दुनिया में झांकती है और प्रेम, परिवार और शादी जैसे शाश्वत प्रश्नों को बहुसांस्कृतिक ऑस्ट्रेलिया के परपेक्ष्य में समझती है।"

बीबीसी स्टूडियोज प्रोडक्शंस ऑस्ट्रेलिया की प्रबंधक और क्रिएटिव डायरेक्टर कायली वाशिंगटन कहती हैं, "यह धारावाहिक प्रेम, पारिवारिक अपेक्षाओं, और जीवन की महत्वाकांक्षाओं को सांस्कृतिक परपेक्ष्य में समझने की कोशिश करता है। ऑस्ट्रेलिया में शादियां टूटने की अधिक दर के बीच क्या एक ऐसी पद्यति ज़्यादा कारगर साबित हो सकती है जो प्रेम को केवल किस्मत पर ही न छोड़ दे?"

स्क्रीन एनएसडब्ल्यू के मुखिया क्यास हेपवर्थ का कहना रहा कि, "स्क्रीन एनएसडब्ल्यू राज्य भर से आने वाली अनूठी, दिलचस्प कहानियों का समर्थन सतत रूप से करता रहा है। यह नयी डाक्यूमेंट्री दर्शकों के लिए मैचमेकिंग की अलग-अलग परम्पराओं और संस्कृतियों से अवगत होने का एक अनोखा अवसर साबित होगी।"

'द मैचमेकर्स' एसबीएस के लिए बीबीसी स्टूडियोज प्रोडक्शंस ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाई गयी श्रृंखला है। इसके निर्माण में मुख्य निवेश एसबीएस के साथ स्क्रीन एनएसडब्ल्यू ने किया है।

'द मैचमेकर्स' के तीनों अंश पर मुफ्त उपलब्ध होंगे। 14 फरवरी से साप्ताहिक रूप से शाम 8:40 पर इन्हें एसबीएस पर उपलब्ध कराया जायेगा।

'द मैचमेकर्स' के तीनों अंश पर आठ भाषाओं: सिम्प्लिफाइड चाइनीज़, अरबी, वियतनामी, कोरियाई, ट्रेडिशनल चाइनीज़, पंजाबी, और हिंदी के उपशीर्षकों के साथ उपलब्ध होगी। इसी के साथ दृष्टिबाधित या दृष्टिहीन दर्शकों के लिए ऑडियो विवरण भी उपलब्ध रहेंगे।

Share
Published 30 January 2024 12:24pm
Source: SBS


Share this with family and friends