न्यू जीलैंड में एक हमले में भारतीय ने गंवाई आंख

न्यू जीलैंड में एक भारतीय मूल के व्यक्ति को अपनी आंख गंवानी पड़ी है. मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि हैमिल्टन में अजीत सिंह की डेयरी में उन पर चाकू से हमला हुआ.

Ajit Singh Ferrar

Source: Photo be Tom Lee/STUFF

वेबसाइट ने खबर दी है कि 58 वर्षीय अजीत सिंह फरार पर उनकी डेयरी में चार नकाबपोश हमलावरों ने हमला किया.

फरार ने बताया, “उसने पहले मुझे आंख में मुक्का मारा. मैंने उससे चाकू छीनने की कोशिश की. मैंने पैनिक बटन दबा दिया था. खून बह रहा था. पर मैं डरा नहीं.”

वाइकैटो अस्पताल के डॉक्टरों ने फरार के परिवार को बताया है कि उनकी आंख को बचाया नहीं जा सकेगा. अब उन्हें प्रोस्थैटिक आंख लगाई जाएगी, जिसके लिए सर्जरी करनी होगी.

वाइकैटो के पुलिस अधिकारी डिटेक्टिव स्कॉट नीलसन ने इस बात की पुष्टि की है कि एक व्यक्ति ने चाकू से फरार पर हमला किया था. हालांकि उन्हें लगता है कि लुटेरे बिना कुछ लिए ही चले गए.

पुलिस पड़ोस के सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की कोशिश कर रही है.


Share

Published

Updated

Source: SBS Hindi

Share this with family and friends