वेबसाइट ने खबर दी है कि 58 वर्षीय अजीत सिंह फरार पर उनकी डेयरी में चार नकाबपोश हमलावरों ने हमला किया.
फरार ने बताया, “उसने पहले मुझे आंख में मुक्का मारा. मैंने उससे चाकू छीनने की कोशिश की. मैंने पैनिक बटन दबा दिया था. खून बह रहा था. पर मैं डरा नहीं.”
वाइकैटो अस्पताल के डॉक्टरों ने फरार के परिवार को बताया है कि उनकी आंख को बचाया नहीं जा सकेगा. अब उन्हें प्रोस्थैटिक आंख लगाई जाएगी, जिसके लिए सर्जरी करनी होगी.
वाइकैटो के पुलिस अधिकारी डिटेक्टिव स्कॉट नीलसन ने इस बात की पुष्टि की है कि एक व्यक्ति ने चाकू से फरार पर हमला किया था. हालांकि उन्हें लगता है कि लुटेरे बिना कुछ लिए ही चले गए.
पुलिस पड़ोस के सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की कोशिश कर रही है.