न्यूज़ीलैंड में भारतीय की हत्या की दोषी गर्लफ्रेंड को 10 साल की सज़ा

न्यूज़ीलैंड में भारतीय नागरिक की हत्या की आरोपी उसकी महिला मित्र को 10 साल की सज़ा सुनाई गई है. इसी साल अक्टूबर में क्राइस्टचर्च ज़िला न्यायालय ने इस महिला को हत्या का दोषी ठहराया था. हालांकि कोर्ट में महिला ने कहा था कि उसका हत्या करने का कोई इरादा नहीं था.

Hardeep

Hardeep Singh Deol Source: Facebook

साल 2016 में हुई थी हत्या 

क्राइस्ट चर्च हाईकोर्ट ने भारतीय नागरिक हरदीप सिंह देओल की हत्या की आरोप में हरदीप की महिला मित्र फ्रेंचेस्का कोरोरिया बोरेल को दस साल की सज़ा सुनाई है. फ्रेंचेस्का को साल 2016 में क्रिसमस के दिन हरदीप की चाकू मारकर हत्या करने का दोषी पाया गया है.

अक्टूबर में दोषी करार दिया गया था

फ्रेंचेस्का को इसी साल अक्टूबर में क्राइस्टचर्च ज़िला न्यायालय ने हत्या का दोषी करार दिया था. बताया जा रहा है कि घटना के दिन फ्रेंचेस्का काफी तनाव में थीं और उसने काफी शराब भी पी थी. वो परेशान थी कि वो अपनी बच्ची के साथ नहीं है. इसको लेकर उसकी हरदीप के साथ कहासुनी भी हुई थी. हालांकि फ्रेंचेस्का ने कोर्ट में ये कहा था कि उसने हरदीप की ओर चाकू फेंका था लेकिन उसका उसे मारने का कतई इरादा नहीं था. लेकिन कोर्ट में पेश सबूतों से साबित हुआ है कि चाकू घोंपे जाने के कारण हुए घाव से हरदीप की मौत हुई.

सिरसा का रहने वाला था हरदीप

आपको बता दें कि हरदीप भारत में हरियाणा के सिरसा ज़िले में रानिया कस्बे का रहने वाला था और साल 2014 में होटल मैनेजमैंट की पढ़ाई के लिए न्यूज़ीलैंड आया था. यहां आने से पहले उसने भारत में बी टैक की डिग्री हासिल की थी.

न्यूज़ीलैंड में वो वर्क वीज़ा पर था और क्राइस्टचर्च में ही काम भी कर रहा था. फैसले पर हरदीप के परिवार के लोगों ने संतोष ज़ाहिर किया है


Share
Published 13 December 2018 7:12pm
Updated 12 August 2022 3:31pm
By Gaurav Vaishnava, Kumud Merani

Share this with family and friends