16 नवंबर 2019 से तस्मानिया में इन दोनों वीसा के लिए अप्लाई करने वालों को 220 डॉलर जमा करने होंगे. यह फीस किसी भी सूरत में वापस नहीं होगी. ऐप्लिकेशन का नतीजा जो भी हो, यह फीस एक बार ली जाएगी.
माइग्रेशन तस्मानिया ने अपनी वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा है कि ऑनलाइन ऐप्लिकेशन दाखिल करने के वक्त 220 डॉलर देने होंगे.
यह भी पढ़ें:
माइग्रेशन तस्मानिया के मुताबिक, "यदि भुगतान नहीं किया जाता है, या फिर विफल हो जाता है तो ऐप्लिकेशन 'In Progress' के रूप में सिस्टम दो हफ्ते तक रुकी रहेगी. भुगतान होने के बाद ही यह दाखिल होगी या फिर दो हफ्ते बाद खारिज हो जाएगी."
भुगतान सिर्फ क्रेडिट कार्ड के जरिए किया जा सकेगा.
हालांकि 16 नवंबर से पहले दाखिल की गईं वीसा 190 अर्जियों पर कोई फीस लागू नहीं होगी.