हादसे में मारे गए भारतीय छात्र हरप्रीत सिंह का अंतिम संस्कार

न्यू जीलैंड के क्वीन्सटाउन में एक हादसे का शिकार हुए भारतीय छात्र का शनिवार को ऑकलैंड में अंतिम संस्कार किया गया.

Harpreet

Harpreet Singh Source: The Indian Weekender

25 वर्षीय हरप्रीत सिंह का शनिवार को ऑकलैंड के मनकाऊ मेमॉरियन गार्डन्स में अंतिम संस्कार हुआ. उनकी 14 अक्टूबर को एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी.

हरप्रीत सिंह की कार एक टूरिस्ट बस से टकरा गई थी. क्वीन्सटाउन के दक्षिण में स्टेट हाईवे 6 पर हुए इस हादसे के बाद मौके पर हरप्रीत ने दम तोड़ दिया था.

हालांकि बस के ड्राइवर और 14 सवारियों को कोई चोट नहीं आई थी.

एक स्टोर में काम करने वाले हरप्रीत कुछ महीने पहले ही क्वीन्सटाउन आए थे. उससे पहले वह ऑकलैंड में रहते थे.

सात साल पहले स्टूडेंट के तौर पर न्यू जीलैंड आए हरप्रीत दिसंबर में अपने परिवार से मिलने भारत जाने वाले थे. उनके दादा निर्मल भट्टी ने स्थानीय अखबार द इंडियन वीकेंडर को बताया कि उन्होंने हीरे जैसा जवान खो दिया है.

भट्टी ने बताया कि हरप्रीत की मां और उनकी बहन अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भारत से आई थीं.


Share

Published

By Vivek Kumar


Share this with family and friends