सोमवार को न्यू ज़ीलैंड के ऑकलैंड में एक बांग्लादेशी मूल के मोहम्मद अतीकुल इस्लाम और उनकी पत्नी नफ़ीसा अहमद ऑकलैंड ज़िला न्यायालय में पेश किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक ये दोनों पहले सैंड्रीगम में रॉयल इंडियन स्वीट्स एंड कैफे चलाते थे. इसे साल 2014 में शुरू किया गया था लेकिन साल 2017 में इसे बंद कर दिया गया.
कि इस्लाम पर मुकदमे से बचने की कोशिशों के अतिरिक्त आरोप भी हैं. न्यू ज़ीलैंड में क्राइम्स ऐक्ट के अन्तर्गत मानव तस्करी में 20 साल तक की जेल या 5 लाख डॉलर का जुर्माना या दोनों के प्रावधान हैं. वहीं शोषण, झूठी और भ्रामक जानकारी देने और अपमान करने आरोपों पर 7 साल की सज़ा और 1 लाख डॉलर तक का जुर्माना लग सकता है.
इस मामले में तीन हफ्तों तक ट्रायल चलने की उम्मीद है. वहीं इनकी मिठाई की दुकान बंद करने के पीछे भी इन पर कर्ज़ होना बताया गया है. बताया जा रहा है कि दुकान बंद करते समय इन पर 3 लाख 18 हज़ार डॉलर का कर्ज़ था.
अब जबकि यह मामला न्यायालय के आधीन है तो ऐसे में इमिग्रेशन न्यूज़ीलैंड ने इस पर किसी प्रकार की टिप्पणी से इनकार किया है.