क्यों सभी राज्य लगा रहे हैं इस वीज़ा पर अस्थायी रोक?

साल 2018 आखिरी कुछ दिनों में एक ख़बर आई कि न्यू साउथ वेल्स ने बिजनेस और इन्वेस्टर वीज़ा में नए आवेदनों को कुछ दिनों के लिए अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है.. कारण बताया गया कि इस क्लास में काफी वीज़ा आवेदन आ चुके हैं. ये भी कहा गया कि नए आवेदकों को दोबारा आवेदन प्रक्रिया खुलने पर सूचित किया जाएगा. लेकिन अभी 2019 की शुरूआत हुई ही है कि लगातार ऑस्ट्रेलिया के दो और राज्यों ने इसी तरह के अपने वीज़ा को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है. हालांकि इसके पीछे ज्यादा आवेदनों को वजह बताया जा रहा है लेकिन हमने मैलबर्न में रजिस्टर्ड इमिग्रेशन एजेंट चमनप्रीत से जानना चाहा कि क्या इस अस्थायी रोक के पीछे कुछ और वजहें भी हो सकती हैं? सुनिए ये पूरी बातचीत.

Visa processing times

Source: Getty Images


Share

Published

By Gaurav Vaishnava

Share this with family and friends