बीसीसीआई द्वारा ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान किए जाने के एक दिन बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैचों का कार्यक्रम जारी कर दिया है।
मुख्य बातेंः
- भारतीय टीम 12 नवंबर को सिडनी पहुंचेगी।
- ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन वनडे, तीन टी20 और चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे।
- स्टेडियम में कितने दर्शकों को इजाजत दी जाएगी, इस पर फैसला होना अभी बाकी है।
भारतीय टीम 12 नवंबर को सिडनी पहुंचेगी, जहां खिलाड़ियों को दो हफ्ते का एकांतवास बिताना होगा। इस दौरान खिलाड़ियों को अभ्यास की इजाजत होगी।
दौरे की शुरुआत वनडे मैचों के साथ होगी। पहला मैच 27 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। 29 नवंबर को दूसरा मैच इसी मैदान पर होगा जबकि तीसरा मैच कैनबरा में 2 दिसंबर को होगा।
वन डे सीरीज के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसका पहला मैच 4 दिसंबर को कैनबरा में होगा। दूसरा और तीसरा मैच सिडनी में 6 और 8 दिसंबर को होगा।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रोफी के लिए टेस्ट मैचों की सीरीज 17 दिसंबर को ऐडिलेड में शुरू होगी।
दूसरा मैच यानी बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से होगा। तीसरा टेस्ट सिडनी में 7 जनवरी से और चौथा गाबा मैदान में 15 जनवरी से होगा।
ऐडिलेड में खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच भारत का ऑस्ट्रेलिया के साथ पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा।

Source: SBS
अभी यह तय नहीं हो पाया है कि मैच देखने के लिए कितने दर्शक मैदान पर जा सकेंगे। क्रिकेट डॉट कॉम ने खबर दी है कि अभी इस बारे में फैसला नहीं हुआ है लेकिन कुछ संख्या में दर्शकों को इजाजत दी जा सकती है। टिकटों की बिक्री नवंबर के मध्य से शुरू हो सकती है।
यह रहा पूरा कार्यक्रमः
Dettol ODI Series v India
First ODI: Friday, November 27 – Sydney Cricket Ground (Day-Night)
Second ODI: Sunday, November 29 – Sydney Cricket Ground (Day-Night)
Third ODI: Wednesday, December 2 – Manuka Oval, Canberra (Day-Night)
Dettol T20 INTL Series v India
First T20: Friday, December 4 – Manuka Oval, Canberra (Night)
Second T20: Sunday, December 6 – Sydney Cricket Ground (Night)
Third T20: Tuesday, December 8 – Sydney Cricket Ground (Night)
Vodafone Test Series v India
First Test: December 17-21 – Adelaide Oval (Day-Night)
Second Test: December 26-30 – Melbourne Cricket Ground
Third Test: January 7-11 – Sydney Cricket Ground
Fourth Test: January 15-19 – The Gabba, Brisbane
ऑस्ट्रेलिया में लोगों को एक-दूसरे से कम से कम 1.5 मीटर की दूरी बनाए रखनी चाहिए. लोगों के जमा होने की संख्या की सीमा जानने के लिए अपने क्षेत्र में लागू प्रतिबंधों को देखें.
यदि आप सर्दी या बुखार के लक्षण महसूस कर रहे हैं, तो घर पर रहें और अपने डॉक्टर को कॉल करके जांच कराने की व्यवस्था करें. या 1800 020 080 पर कोरोनावायरस हेल्थ इंफॉर्मेशन हॉटलाइन से संपर्क करें.
कोरोना वायरस से संबंधित समाचार और सूचनाएं 63 भाषाओं में पर उपलब्ध हैं.
कृपया अपने राज्य या क्षेत्र के लिए प्रासंगिक दिशानिर्देश देखें. , , , , , , , .