भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने गुर्दे ख़राब होने की जानकारी ट्वीट की है.
उन्होंने बुधवार सुबह ट्वीट किया, "मैं एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में हूं. मेरे गुर्दे ख़राब हो गए हैं. किडनी ट्रांसप्लांट के लिए मेरे टेस्ट किए जा रहे हैं. भगवान कृष्ण मुझे आशीर्वाद दें."
सुषमा स्वराज को कुछ दिन पहले एम्स में भर्ती कराया गया था.
ये समाचार मिलते ही लोगों नो उनको स्वास्थ जल्दी ठीक हो, ऐसी शुभकामनाये भेजना शुरू कर दिया.
YOU MAY ALSO LIKE TO READ:

Sushma Swaraj ensures 2-month-old Indian-Australian baby gets to celebrate Diwali in India