फिर एक भारतीय चाइल्ड पॉर्नोग्राफी के साथ गिरफ्तार

32 वर्ष के एक भारतीय नागरिक पर बाल यौन शोषण से जुड़ी सामग्री रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

ABF

Source: ABF

शनिवार 26 जनवरी को कुआलालम्पुर से ऑस्ट्रेलिया आए इस भारतीय युवक को पर्थ में एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तर कर लिया गया.

ऑस्ट्रेलियन बॉर्डर फोर्स के अधिकारियों ने जब इस व्यक्ति के दो फोन खंगाले तो कथित तौर पर उसमें कई आपत्तिजनक वीडियो मिले. एबीएफ का आरोप है कि पांच आपत्तिजनक वीडियो थे जिनमें दो बच्चों के यौन शोषण के हैं. ये सभी वीडियो ऑस्ट्रेलिया में प्रतिबंधित हैं.
ABF
Source: ABF
आरोपी भारतीय युवक पर चाइल्ड पॉर्नग्रफी ऑस्ट्रेलिया में लाने और अवैध संपत्ति ऑस्ट्रेलिया में लाने के दो आरोप लगाए गए हैं. 27 जनवरी को उसे पर्थ कोर्ट में पेश किया गया.

यह पहला मामला नहीं है जब किसी भारतीय पर बाल यौन शोषण से जुड़ी सामग्री फोन के जरिए ऑस्ट्रेलिया में लाने का आरोप लगा हो. पिछले साल अक्टूबर में भी इसी तरह के मामले में एक भारतीय स्टूडेंट को गिरफ्तार किया गया था.


Share
Published 30 January 2019 8:27am


Share this with family and friends