शनिवार 26 जनवरी को कुआलालम्पुर से ऑस्ट्रेलिया आए इस भारतीय युवक को पर्थ में एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तर कर लिया गया.
ऑस्ट्रेलियन बॉर्डर फोर्स के अधिकारियों ने जब इस व्यक्ति के दो फोन खंगाले तो कथित तौर पर उसमें कई आपत्तिजनक वीडियो मिले. एबीएफ का आरोप है कि पांच आपत्तिजनक वीडियो थे जिनमें दो बच्चों के यौन शोषण के हैं. ये सभी वीडियो ऑस्ट्रेलिया में प्रतिबंधित हैं.
आरोपी भारतीय युवक पर चाइल्ड पॉर्नग्रफी ऑस्ट्रेलिया में लाने और अवैध संपत्ति ऑस्ट्रेलिया में लाने के दो आरोप लगाए गए हैं. 27 जनवरी को उसे पर्थ कोर्ट में पेश किया गया.

Source: ABF
यह पहला मामला नहीं है जब किसी भारतीय पर बाल यौन शोषण से जुड़ी सामग्री फोन के जरिए ऑस्ट्रेलिया में लाने का आरोप लगा हो. पिछले साल अक्टूबर में भी इसी तरह के मामले में एक भारतीय स्टूडेंट को गिरफ्तार किया गया था.