वीसा के लिए फर्जी शादी मामले में भारतीय पुरुष और 27 महिलाएं गिरफ्तार

फर्जी शादियां करा कर वीसा दिलाने के घोटालें में भारतीय मूल के व्यक्ति और 27 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है.

Fake marriages for visas

Source: Getty Images

थाईलैंड की पुलिस ने भारतीय मूल के एक व्यक्ति को वीस के लिए फर्जी शादी कराने की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही 27 महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है.

भारत की समाचार एजेंसी आईएएनएस की खबर के मुताबिक इस व्यक्ति पर आरोप है कि वह दलाल के तौर पर काम करता था. वह भारतीय पुरुषों को वीसा दिलाने के लिए थाईलैंड में महिलाओं के साथ फर्जी शादियों का रजिस्ट्रेशन कराता था.

थाईलैंड के अखबार ने देश के इमिग्रेशन ब्यूरो प्रमुख और टेक्नॉलजी क्राइम सप्रेशन सेंटर के डेप्युटी हेड लेफ्टिनेट जनरल सुराचाते हकपाल के हवाले से लिखा है कि जिन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. उन्हें फर्जी शादी की एवज में आठ से दस हजार बाट तक दिए जाते थे हालांकि ये कभी उन भारतीय पुरुषों के साथ नहीं रहती थीं.

इनमें से एक महिला तो 70 वर्ष की है. उसका अपना परिवार और बच्चे भी हैं.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस घोटाले की जांच के दौरान थाईलैंड में रह रहे करीब आठ हजार भारतीयों की जांच हुई जिनमें से 127 ऐसे निकले जिन्होंने अवैध तरीके से वीसा हासिल किया था. इन सभी का वीसा रद्द कर दिया गया है. 36 लोगों को निर्वासित कर दिया गया है.

If You have a story, share it with us. Email: Hindi.Program@sbs.com.au


Share

Published

Updated



Share this with family and friends