हुआ यूं कि सिडनी हार्बर पर कुछ लोगों ने फ्लैश मॉब परफॉर्म किया. यानी वे लोग अचानक एक साथ जमा हुए और डांस करने लगे. बॉलीवुड संगीत और फिर वंदे मातरम की धुनें बजीं तो जो जहां था, वहीं ठहर गया. आप भी देखिए.
इस कार्यक्रम की योजना बनाई थी सिडनी में रहने वाले ऐंटनी जोसेफ क्रॉसमैन ने. वह बताते हैं, "हम लोग 15 अगस्त वाले हफ्ते में, स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए फ्लैश मॉब करना चाहते थे. लेकिन तब हमें इजाजत नहीं मिली. इसलिए हमने 3 सितंबर रविवार का दिन चुना."
करने वालों के लिए यह अपने वतन को याद करने का, उसके स्वतंत्रता दिवस को मनाने का मौका था तो देखने वालों के लिए यह भारत को देखने समझने का अनोखा मौका था.

Source: Supplied