एसबीएस न्यूज को दिए एक में श्री हॉक ने कहा कि सरकार अंतरराष्ट्रीय सीमाओँ को खोलने की तैयारी कर रही है।
मुख्य बातेंः
- इमिग्रेशन मंत्री ऐलेक्स हॉक ने कहा है कि सरकार अस्थायी वीसा धारकों को जल्द से जल्द देश में वापस चाहती है।
- श्री हॉक ने कहा कि सरकार टीकाकरण कार्यक्रम चला रही है और सीमाएं खोलने की तैयारी कर रही है।
- 2019 के मुकाबले 2020 की दूसरी छमाही में अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थियों की वीसा अर्जियों में 65 प्रतिशत की कमी आई है।
उन्होंने कहा, “कोविड से हमने एक चीज सीखी है कि हमारी अर्थव्यवस्था को यात्रियों की कमी खल रही है और अस्थायी वीसा धारकों की भी। हम उन्हें जल्द से जल्द वापस लाना चाहते हैं।”
श्री हॉक ने कहा कि इसी मकसद से सरकार टीकाकरण कार्यक्रम चला रही है और सीमाएं खोलने की तैयारी कर रही है।
उन्होंन कहा, “...हम सीमाएं खोलने की तैयारी कर रहे हैं ताकि हम पर्यटकों की वे अहम यात्राएं मिल सकें जो हमारे देश में इतना पैसा खर्चते हैं। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थी भी, जो हमारे निर्यात के सबसे बड़े क्षेत्रों में से एक है। वे ऑस्ट्रेलिया की अर्थव्यवस्था में बहुत कुछ जोड़ते हैं और हम उन्हें वापस चाहते हैं।”
इमिग्रेशन मंत्री का यह बयान तब आया है जबकि गृह मंत्रालय के आंकड़े कहते हैं कि 2019 के मुकाबले 2020 की दूसरी छमाही में अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थियों की वीसा अर्जियों में 65 प्रतिशत की कमी आई है।