अगले महीने ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे सैकड़ों इंटरनैशनल स्टूडेंट्स

विदेशों से सैकड़ों छात्र अगले महीने ऐडिलेड में अपनी अपनी यूनिवर्सिटी को लौट आएंगे. कोरोनावायरस महामारी के बीच देश के शिक्षा क्षेत्र को जरूरी मदद उपलब्ध कराने के मकसद से यह पाइलट प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है.

International students

Quarantine capacity could delay Australia’s ability to bring international students to Australia soon. Source: Getty Images

केंद्रीय व्यापार मंत्री साइमन बर्मिंगम ने रविवार को बताया कि इस पाइलट प्रोजेक्ट के तहत लगभग 300 स्टूडेंट्स को वापस लाया जाएगा ताकि यह जांचा-परखा जा सके कि स्टूडेंट्स को ऑस्ट्रेलिया लाने की क्या-क्या चुनौतियां हो सकती हैं.


मुख्य बातेंः

  • इंटरनैशनल स्टूडेंट्स के लौटने का सिलसिला शुरू करने के लिए साउथ ऑस्ट्रेलिया में पाइलट प्रॉजेक्ट शुरू किया जा रहा है.
  • अगले महीने सिंगापुर से 300 स्टूडेंट्स को लाया जाएगा.
  • उन्हें दो हफ्ते अनिवार्य एकांतवास में रहना होगा.
     
दक्षिण-पूर्व एशिया से ये स्टूडेंट्स अगले महीने की शुरुआत में सिंगापुर से ऑस्ट्रेलिया आएंगे. आने के बाद उन्हें अनिवार्य क्वॉरन्टीन में रहना होगा. यूनिवर्सिटी इन छात्रों के क्वॉरन्टीन का खर्च उठाने को राजी हो गई हैं.

सेनेटर बर्मिंगम ने बताया, “सारे सुरक्षा प्रबंधों का ध्यान रखा जा रहा है.”
उन्होंने कहा, “खासकर साउथ ऑस्ट्रेलिया जैसे राज्यों में हम यह साबित कर चुके हैं कि लोग दुनिया में कहीं से भी लौट सकते हैं, उन्हें सुरक्षित तरीके से एकांतवास में रखा जा सकता है ताकि समुदाय को किसी तरह का खतरा ना हो. वही तरीका अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए भी अपनाया जाएगा.”

कोरोनावायरस महामारी का यूनिवर्सटियों पर बहुत बुरा असर हुआ है. सीमाएं बंद होने के कारण हजारों छात्र मार्च से पढ़ाई के लिए नहीं आ पाए हैं.

पिछले महीने गृह मंत्रालय ने कुछ आंकड़े जारी किए गए थे जिनके मुताबिक स्टूडेंट वीसा के लिए ऐप्लिकेशंस में तीस फीसदी से ज्यादा की कमी आई है.
International students
Source: Getty Images/Klaus Vedfelt
पिछले महीने ही सरकार ने विदेशों से स्टूडेंट वीसा की अर्जियां स्वीकार करना शुरू कर दिया था. स्टूडेंट्स को ऑस्ट्रेलिया आने के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते भी कई कदमों की घोषणा की गई है. मसलन, जो छात्र तय समय में अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए, उन्हें मुफ्त में वीसा अप्लाई करने की सुविधा दी गई है.

इंटरनैशनल स्टूडेंट्स को ऑस्ट्रेलिया लाने की योजना जुलाई में ही शुरू होनी थी. पाइलट प्रॉजेक्ट के तहत 350 छात्रों को कैनबरा लाने की योजना बनाई गई थी लेकिन विक्टोरिया में महामारी के फिर से उभार के बाद इसे रद्द कर दिया गया था.
The University of Adelaide.
The University of Adelaide. Source: Getty
अब इस योजना को साउथ ऑस्ट्रेलिया में लागू किया जा रहा है. राज्य के प्रीमियर स्टीवन मार्शल ने कहा कि कोरोनावायरस महामारी को अच्छे से संभालने के कारण उनका राज्य इस योजना के लिए उपयुक्त है.

उन्होंने कहा, “इंटरनैशनल स्टूडेंट्स हमारे समुदाय के एक बहुत जरूरी हिस्सा हैं. वे हमारे राज्य में विविध संस्कृतियां और ऊर्जा लाते हैं.”

शिक्षा क्षेत्र ऑस्ट्रेलिया का चौथा सबसे बड़ा उद्योग है. अंतरराष्ट्रीय छात्र हर साल लगभग 39 अरब डॉलर का योगदान देते हैं.


कोरोनावायरस से जुड़ी किसी भी खबर को अपनी भाषा में पाने के लिए आप  पर जा सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया में लोगों को आवश्यक तौर पर एक दूसरे से 1.5 मीटर की दूरी बनाए रखनी चाहिए.

लोगों के एक जगह पर एकत्र होने की सीमा के लिए अपने राज्य के प्रतिबंधों को देखें.

अगर आप बुखार या जुक़ाम जैसे लक्षणों का सामना कर रहे हैं, तो अपने घर पर ही रहें और अपने डॉक्टर को कॉल करके परीक्षण की व्यवस्था करें. या कोरोना वायरस स्वास्थ्य सूचना हॉटलाइन को 1800 020 080 पर संपर्क करें.

कोरोना वायरस से संबंधित समाचार और सूचनाएं   पर 63 भाषाओं में उपलब्ध हैं.

Share
Published 17 August 2020 11:17am
Source: SBS News


Share this with family and friends