ऑनलाइन और रेडियो पर SBS की सेवाएं कहां और कैसे उपलब्ध हैं

फेसबुक ने ऑस्ट्रेलिया में समाचार शेयर और पोस्ट करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। लेकिन एसबीएस की 68 भाषाओं का कामकाज सुचारू रूप से जारी है। इन भाषाओं में एसबीएस वेब और रेडियो चैनलों पर उपलब्ध है। कैसे और कहां, लीजिए जानिए...

Facebook

Facebook has blocked the sharing of Australian news on its platform Source: Getty Images Europe

एसबीएस को 68 भाषाओं में समाचार रेडियो पर प्रसारित और ऑनलाइन प्रकाशित करने पर गर्व है। आप हमारे समाचार आपकी अपनी भाषा में रेडियो, टीवी, हमारी वेबसाइट, पॉडकास्टिंग प्लैटफॉर्म और कई अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर पा सकते हैं।

रेडियो और डिजिटल टेलिविजन पर एसबीएस रेडियो के भाषायी कार्यक्रम एसबीएस रेडियो 1, एसबीएस रेडियो 2 और एसबीएस रेडियो 3 पर सुने जा सकते हैं।

इसके अलावा सभी 68 भाषाओं में हमारे समाचार और आर्टिकल्स वेबसाइट्स पर उपलब्ध हैं। 

कोविड-19 से जुड़ी हर जरूरी जानकारी के लिए आप  पर जा सकते हैं जहां 63 भाषाओं में जानकारी उपलब्ध है।

आप हमारे कार्यक्रमों को पॉडकास्ट के जरिए भी सुन सकते हैं। सभी भाषाओँ के पॉडकास्ट, सूचनाएं, खबरें, समुदाय से जुड़ी जानकारियां आदि हमारी  पर पा सकते हैं।

और बहुत सी भाषाओं के कार्यक्रम ट्विटर व अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर भी हैं जिनके लिए आप  पर फॉलो कर अपनी भाषा चुन सकते हैं।


हमारी विभिन्न भाषाओं के वेब पेज यहां उपलब्ध हैं। बस आप अपनी भाषा पर क्लिक कीजिएः

 

Twitter

Instagram

Telegram

MeWe

WeChat

Weibo


Share
Published 19 February 2021 3:31pm
By SBS Radio
Source: SBS


Share this with family and friends