हैरिस पार्क के रेस्ट्रॉन्ट में धमाका, तीन घायल

सिडनी के हैरिस पार्क स्थित एक पाकिस्तान रेस्तरां में छोटे धमाके के कारण तीन कारीगर घायल हुए हैं.

fire

Source: Gaurav Vaishnav

मंगलवार रात हैरिस पार्क के स्पाइस ऑफ लाइफ रेस्तरां के कूलरूम में एक धमाका हुआ. कम क्षमता के इस धमाके के कारण तीन कर्मचारी जल गए. उनकी बाहों और टांगों पर जलने के घाव हैं.
घटना मंगलवार रात करीब सवा दस बजे हुई. न्यू साउथ वेल्स के फायर ऐंड रेस्क्यू कमांडर ऐडम ड्यूबेरी ने बताया कि तीनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया. वेस्टमीड अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

हालांकि ड्यूबेरी ने बताया कि रेस्तरां को बहुत ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.


Share

Published

Updated

By गौरव वैष्णव

Share this with family and friends