मंगलवार रात हैरिस पार्क के स्पाइस ऑफ लाइफ रेस्तरां के कूलरूम में एक धमाका हुआ. कम क्षमता के इस धमाके के कारण तीन कर्मचारी जल गए. उनकी बाहों और टांगों पर जलने के घाव हैं.
घटना मंगलवार रात करीब सवा दस बजे हुई. न्यू साउथ वेल्स के फायर ऐंड रेस्क्यू कमांडर ऐडम ड्यूबेरी ने बताया कि तीनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया. वेस्टमीड अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
हालांकि ड्यूबेरी ने बताया कि रेस्तरां को बहुत ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.