मेलबर्न में एक घर में घुसे हथियारबंद बदमाश

मेलबर्न के सबर्ब हैंपटन पार्क में रहने वाले भारतीय मूल के एक परिवार की रातें डर में गुजर रही हैं. शनिवार को कुछ हथियार बंद लोग उनके घर में घुस आए थे.

Hampton Park

Source: Hampton Park

बीते शनिवार अल सुबह सबरिंदर सिंह की आंख खौफनाक शोर से खुली. वह बेडरूम से बाहर आए तो देखा कुछ लोग उनके लिविंग रूम में खड़े थे.

सबरिंदर सिंह ने 7 न्यूज को बताया, "वे लोग ईंट से खिड़की का शीशा तोड़कर अंदर आए थे. उन्होंने बिजली भी बंद कर दी थी. उनके पास बड़े बड़े चाकू थे. उनमें से एक ने मुझसे कहा कि मेरे पास बंदूक है और चुपचाप खड़े रहो नहीं तो गोली मार दूंगा."

तब सबरिंदर सिंह की पत्नी और दो बच्चे बेडरूम में थे. पत्नी ने बेडरूम का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. सबरिंदर बताते हैं कि हमलावरों ने चाकुओं से दरवाजा तोड़ा और वे अंदर से दरवाजा खोलने की कोशिश कर रहे थे.

"वे लोग चाबियां मांग रहे थे. मेरी पत्नी और दोनों बच्चे बेडरूम में थे. वो अंदर से दरवाजा धकेल रही थी. उसने कहा कि चाबियां तो रसोई में रखी हैं."
Melbourne
Source: 7 News
तब तक एक अन्य युवा अपनी हॉकी स्टिक लेकर आया और हमलावरों भिड़ गया. जिसके बाद वे लोग भाग गए.

परिवार बेहद डरा हुआ है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने अपील की है कि किसी के पास भी इस घटना से जुड़ी कोई सूचना हो तो साझा करे.

Share

Published

Updated

By Vivek Kumar


Share this with family and friends