बीते शनिवार अल सुबह सबरिंदर सिंह की आंख खौफनाक शोर से खुली. वह बेडरूम से बाहर आए तो देखा कुछ लोग उनके लिविंग रूम में खड़े थे.
सबरिंदर सिंह ने 7 न्यूज को बताया, "वे लोग ईंट से खिड़की का शीशा तोड़कर अंदर आए थे. उन्होंने बिजली भी बंद कर दी थी. उनके पास बड़े बड़े चाकू थे. उनमें से एक ने मुझसे कहा कि मेरे पास बंदूक है और चुपचाप खड़े रहो नहीं तो गोली मार दूंगा."
तब सबरिंदर सिंह की पत्नी और दो बच्चे बेडरूम में थे. पत्नी ने बेडरूम का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. सबरिंदर बताते हैं कि हमलावरों ने चाकुओं से दरवाजा तोड़ा और वे अंदर से दरवाजा खोलने की कोशिश कर रहे थे.
"वे लोग चाबियां मांग रहे थे. मेरी पत्नी और दोनों बच्चे बेडरूम में थे. वो अंदर से दरवाजा धकेल रही थी. उसने कहा कि चाबियां तो रसोई में रखी हैं."
तब तक एक अन्य युवा अपनी हॉकी स्टिक लेकर आया और हमलावरों भिड़ गया. जिसके बाद वे लोग भाग गए.

Source: 7 News
परिवार बेहद डरा हुआ है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने अपील की है कि किसी के पास भी इस घटना से जुड़ी कोई सूचना हो तो साझा करे.