ग्रिफिथ में अवैध रूप से रहने के आरोपी भारतीय पति-पत्नी पकड़े गए

न्यू साउथ वेल्स के ग्रिफिथ में एक भारतीय दंपती को अवैध रूप से रहने के आरोप में पकड़ा गया है.

ABF

Source: ABF

ऑस्ट्रेलियन बॉर्डर फोर्स ने बताया है कि एक व्यक्ति और उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर डिटेंशन सेंटर में भेज दिया गया है.

एबीएफ के मुताबिक अधिकारियों को एक बड़े लेन-देन की सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर ग्रिफिथ स्थित एक घर में छानबीन की गई तो 37 वर्षीय एक व्यक्ति और उसकी 35 वर्षीया पत्नी को अवैध रूप से रहते पाया गया.

अधिकारियों को उस घर से ऐसे दस्तावेज भी मिले जो अवैध रूप से लोगों से काम कराने के संकेत देते हैं.
ABF
Source: ABF
एबीएफ के फील्ड ऑपरेशंस कमांडर जेम्स कोपमैन ने कहा कि संस्था क्षेत्रीय इलाकों में अवैध रूप से काम करने या कराने के मामलों को लेकर बेहद गंभीर है.

उन्होंने कहा, "यह ऑपरेशन उन लोगों की सुरक्षा के लिए है जिनका शोषण हो सकता था. अवैध कामगारों को अक्सर बहुत कम पैसे दिए जाते हैं और उनके साथ खराब व्यवहार होता है. जबकि काम देने वाले बड़ा मुनाफा कमाते हैं."

ग्रिफिथ में ही एक अन्य छापे में एबीएफ ने चीनी मूल की एक 43 वर्षीया महिला भी पकड़ी जो अवैध रूप से ऑस्ट्रेलिया में रहते हुए काम कर रही थी.

होम अफेयर्स विभाग के मुताबिक पिछले वित्त वर्ष में 15 हजार लोग ऐसे मिले जिनके पास काम करने का वैध वीसा नहीं था. इनमें 2268 अवैध रूप से काम भी कर रहे थे.


Share

Published

Updated

By Shamsher Kainth

Share this with family and friends