ऑस्ट्रेलियन बॉर्डर फोर्स ने बताया है कि एक व्यक्ति और उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर डिटेंशन सेंटर में भेज दिया गया है.
एबीएफ के मुताबिक अधिकारियों को एक बड़े लेन-देन की सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर ग्रिफिथ स्थित एक घर में छानबीन की गई तो 37 वर्षीय एक व्यक्ति और उसकी 35 वर्षीया पत्नी को अवैध रूप से रहते पाया गया.
अधिकारियों को उस घर से ऐसे दस्तावेज भी मिले जो अवैध रूप से लोगों से काम कराने के संकेत देते हैं.
एबीएफ के फील्ड ऑपरेशंस कमांडर जेम्स कोपमैन ने कहा कि संस्था क्षेत्रीय इलाकों में अवैध रूप से काम करने या कराने के मामलों को लेकर बेहद गंभीर है.

Source: ABF
उन्होंने कहा, "यह ऑपरेशन उन लोगों की सुरक्षा के लिए है जिनका शोषण हो सकता था. अवैध कामगारों को अक्सर बहुत कम पैसे दिए जाते हैं और उनके साथ खराब व्यवहार होता है. जबकि काम देने वाले बड़ा मुनाफा कमाते हैं."
ग्रिफिथ में ही एक अन्य छापे में एबीएफ ने चीनी मूल की एक 43 वर्षीया महिला भी पकड़ी जो अवैध रूप से ऑस्ट्रेलिया में रहते हुए काम कर रही थी.
होम अफेयर्स विभाग के मुताबिक पिछले वित्त वर्ष में 15 हजार लोग ऐसे मिले जिनके पास काम करने का वैध वीसा नहीं था. इनमें 2268 अवैध रूप से काम भी कर रहे थे.