इस साल तो नहीं लौट पाएंगे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय छात्रः ऐलन टज

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ऐलन टज को नहीं लगता कि इस साल बड़ी संख्या में अंतर्राष्ट्रीय छात्र ऑस्ट्रेलिया लौट पाएंगे।

Alan Tudge at Parliament House in Canberra

Education Minister Alan Tudge at Parliament House in Canberra Source: AAP

पिछले हफ्ते एक कार्यक्रम में श्री टज ने कहा कि अगले साल से ही हालात सामान्य हो पाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया इंडिया बिजनस काउंसिल द्वारा आयोजित ‘स्टडी इन ऑस्ट्रेलिया’ वेबिनार में श्री टज ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि अगले साल से ही हम सामान्य हालात की ओर बढ़ पाएंगे और बड़ी संख्या में अतर्राष्ट्रीय छात्र लौट पाएंगे।”


मुख्य बातेंः

  • केंद्रीय शिक्षा मंत्री ऐलन टज को नहीं लगता कि इस साल बड़ी संख्या में अंतर्राष्ट्रीय छात्र ऑस्ट्रेलिया लौट पाएंगे।
  • पिछले साल मार्च में कोविड-19 महामारी फैलने के बाद से करीब 38 हजार भारतीय छात्र ऑस्ट्रेलिया से जा चुके हैं।
  • श्री टज ने कहा कि कुछ विभिन्न राज्य अगर शिक्षण संस्थानों के साथ मिलकर अलग क्वॉरन्टीन व्यवस्था स्थापित कर लेते हैं तो कुछ छात्र वापस आ सकते हैं।
हालांकि श्री टज ने स्पष्ट किया कि ऐसा होने में भी बहुत सी मुश्किलों का हल होना जरूरी होगा।

उन्होंने कहा, “ऐसा होने में बहुत से किंतु-परंतु हैं। यह इस बात पर निर्भर करता है कि वैक्सीन कितनी प्रभावशाली रहती है। और प्रभावशाली सिर्फ बीमार होने से रोकने में नहीं, बल्कि वायरस को फैलने से रोकने में भी।”
पिछले साल मार्च में कोविड-19 महामारी फैलने के बाद से करीब 38 हजार भारतीय छात्र ऑस्ट्रेलिया से जा चुके हैं।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में पढ़ रहे भारतीय छात्रों की संख्या लगभग 77 हजार है जबकि 2020 में यह संख्या एक लाख 15 हजार थी।
श्री टज ने कहा कि विभिन्न राज्य अगर शिक्षण संस्थानों के साथ मिलकर अलग क्वॉरन्टीन व्यवस्था स्थापित कर लेते हैं तो कुछ छात्र वापस आ सकते हैं।

उन्होंने कहा, “मुझे पता है कि न्यू साउथ वेल्स और साउथ ऑस्ट्रेलिया ऐसे प्रस्तावों पर काम कर रहे हैं।”

Share
Published 29 March 2021 1:34pm

Share this with family and friends