

नए रंग-रूप में उपलब्ध एसबीएस रेडियो ऐप को आप पॉडकास्ट और समाचार सुनने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. एसबीएस रेडियो 1, 2 और एसबीएस अरबी24 के ये कार्यक्रम लाइव और ऑन-डिमांड उपलब्ध हैं.
इसके अलावा एसबीएस पॉप एशिया, एसबीएस पॉपदेसी और एसबीएस चिल को भी लाइव सुना जा सकता है. और एनआईटीवी के जैसे कई अंग्रेजी पॉडकास्ट भी हमारी ऐप पर उपलब्ध हैं.
एसबीएस रेडियो ऐप को मुफ्त डाउनलोड करें.
यदि आपने पहले ही एसबीएस रेडियो का ऐप डाउनलोड कर रखा है तो आपको इसे बस अपडेट करना है. ऐप स्टोर (आईफोन यूजर) या गूगल प्ले (ऐंड्रॉयड) पर जाएं और वहां दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें.

Select languages under My Audio by tapping the settings icon. Source: SBS
अपनी भाषा में प्रोग्राम कैसे खोजें
जब आप पहली बार ऐप खोलते हैं तभी अपनी पसंदीदा भाषा चुन सकते हैं.
इसके अलावा My Audio टैब पर क्लिक करके भी आप भाषा का चुनाव कर सकते हैं. दाहिने हाथ पर दिए सेटिंग्स आईकॉन पर क्लिक करें. वहां ‘Language Preferences’ पर जाएं और अपनी भाषा चुन लें.

Discover podcasts in over 60 languages Source: SBS
ऐप की खोजबीन
स्क्रीन पर नीचे मेन्यु बटन दिया गया है, जहां से आप ऐप के दूसरे हिस्सों में जा सकते हैं
Home टैब पर आपको नये और चुनिंदा प्रोग्राम मिलेंगे.
Radio टैब पर क्लिक करके आप लाइव रेडियो सुन सकते हैं. सबसे ऊपर दाहिने या बाएं स्वाइप करके अपने पसंदीद स्टेशन तक पहुंच सकते हैं.
स्टेशन मिल जाए तो Option में "see schedule” या “see full schedule” देखें. चैनल के सारे प्रोग्रामों की सूचि के लिए प्लेलिस्ट पर जाएं. बजाए गए गीत के बारे और जानकारी जैसे कलाकार का नाम जानने के लिए "see full list” पर जाएं.
एसबीएस के तमाम पॉडकास्ट आपको Podcast टैब पर मिलेंगे.
My Audio पर आपको मिलेंगे वे प्रोग्राम और पॉडकास्ट जिन्हें आप सुनते हैं और फॉलो करते हैं.
अपने पसंदीदा शो को फॉलो करें.
आपके पसंदीदा प्रोग्राम छूट ना जाएं, इसका भी इंतजाम है. किसी शो को फॉलो करने के लिए प्रोग्रामRadio या Podcast टैब पर जाएं और “follow”पर टैप करें.
फिर ये पॉडकास्ट आपको My Audio टैब के नीचे दिखाई देने लगेंगे. सेटिंग्स में जाकर आप तय कर सकते हैं कि नोटीफिकेशन कितने और कब चाहिए.