विक्टोरिया में अभी बंद नहीं होंगे स्कूल- प्रीमियर

विक्टोरिया के प्रीमियर डेनियल एंड्रूज़ ने कहा है कि अभी स्कूलों को बंद करने से इसके फायदों से ज़्यादा नुकसान होंगे. हालांकि सरकार की ओर से कहा गया है कि आगे की स्थिति को देखते हुए इस पर फैसला लिया जा सकता है.

Coronavirus

Victorian Premier Daniel Andrews Source: AAP

विक्टोरिया के प्रीमियर डेनियल एंड्रूज़ ने इस बात पर ज़ोर दिया है कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य में सभी स्कूलों को बंद करना इस वक्त फायदा नहीं बल्कि नुकसानदेह साबित हो सकता है.

विक्टोरिया में सोमवार तक कोविड-19 के 23 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 94 पहुंच गई है.

मैलबर्न के अंदरूनी दक्षिण-पूर्व में टूरक प्राथमिक स्कूल को मंगलवार को तब करीब घंटों के लिए बंद कर दिया गया था. जबकि यहां एक अध्यापक को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था.

हालांकि सामान्य तौर पर स्कूलों को बंद नहीं किया गया है. हालांकि कुछ निजी स्कूलों जैसे बालारैट ग्रामर , कैरी बापिस्ट ग्रामर स्कूल, लॉरेटो मैंडेविल हॉल, सेंट केविन और येशिवा-बैथ रिवका कॉलेज ने कुछ दिनों छुट्टी की घोषणा की है.

विक्टोरिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ब्रेट सटन ने कहा है कि स्कूलों को बंद नहीं करने के पीछे बच्चों में इस संक्रमण के अभी तक के असर को देखते हुए लिया गया है साथ ही स्वास्थ्य और आपात कर्मियों पर बढ़े हुए काम के दबाव के बीच अगर बच्चों के स्कूल बंद किए जाते हैं तो इन कर्मचारियों को अपने बच्चों की भी देखरेख करनी होगी.

इसके लिए अब गैर-ज़रूरी तौर पर 500 लोगों से ज्यादा के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है.

प्रीमियर डेनिय़ल एंड्रूज़ इस फैसले को सही बताते हुए कहते हैं.

“मैं जानता हूं कि कई माता-पिता चिंतित हैं, मैं जानता हूं कि स्कूलों को खुला रखना सामान्य से थोड़ा अलग फैसला है.”

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि.

“ये सलाह अभी स्कूल नहीं बंद करने के लिए है. लेकिन ऐसे नहीं है कि स्कूल कभी बंद नहीं किए जाएंगे. लेकिन अगर उन्हें अभी बंद किया जाता है तो ये सभी जगह परिस्थिति को ज्यादा मुश्किल बना सकता है.”

“ये अच्छे से ज्यादा बुरा हो सकता है.”
Patients line up at the Royal Melbourne Hospital for Coronavirus testing. Tuesday, 10 March, 2020.
Patients line up at the Royal Melbourne Hospital for Coronavirus testing. Tuesday, 10 March, 2020. Source: AAP
विक्टोरिया के शिक्षा मंत्री का कहना है कि विशेषज्ञों की राय ये है कि जब संक्रमण अपने चरम तभी स्कूलों को बंद करना उचित होगा.

उन्होंने कहा कि अगर सरकारी स्कूल बंद किए जाते हैं तो अध्यापकों को उनकी तनख्वाह मिलती रहेगी और वो अपने लैपटॉप के ज़रिए काम करते रहेंगे.

मैलबर्न शहर प्रशासन इस बार पर काम कर रहा है कि किस तरह बुज़ुर्ग और बिना घर वाले लोगों के लिए सहायता को बढ़ाया जाए.

मेयर शेली कैप ने कहा है कि काउंसिल सुनिश्चित कर रही है कि अगर बुज़ुर्गों को खाना पहुंचाने वाले संस्थान बंद होते हैं तो वो इन बुज़ुर्गों तक खाना पहुंचा सकें.

विक्टोरिया में कोविड 19 के फैलाव को देखते हुए आपातकाल की घोषणा के बाद से राज्य के कुछ बड़े विश्वविद्यालय अपनी कक्षाओं को ऑन लाइन करने में जुटे हैं.

मंगलवार 17 मार्च से ला टोर्बे मोनाश और स्वाइनबर्न विश्वविद्यालय ने सभी कक्षाओं को सप्ताह के अंत तक निलंबित कर दिया है. ताकि कर्मचारी ऑनलाइन कक्षाओं की तैयारी कर सकें.

दरअस्ल राज्य में आपातकाल ये घोषणा केंद्र के उस आदेश का पालन कराने के लिए की गई है जिसमें प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन ने बाहर से आने वाले सभी लोगों के लिए 14 दिनों का एकांतवास को ज़रूरी बताया था.

अगर विदेशों से आना वाला कोई भी शख्स 14 दिनों के एकांतवास का उल्लंघन करता है तो उसे 20 हज़ार डॉलर तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है. साथ ही पुलिस को ये अधिकार दिए गए हैं कि पुलिस ऐसे शख्स को हिरासत में ले सकती है.

विक्टोरिया की यातायात और इंफ्रास्ट्रक्चर मंत्री जैसिंटा एलन ने बताया कि हालांकि राज्य में कोई भी बड़ा निर्माण कार्य लोगों के जमा होने पर लगे प्रतिबंधों की वजह से प्रभावित नहीं होगा लेकिन उन्होंने कहा कि ये निर्देश बदले भी जा सकते हैं.

 

मंगलवार 17 मार्च, दोपहर के बाद केवल उन लोगों को अपना परीक्षण कराने की सलाह दी जाती है जो कि हाल की में विदेश यात्रा से आए हैं या फिर कोविड-19 से संक्रमित किसी शख्स के संपर्क में आए हैं और 14 दिन के अंदर किसी तरह के लक्षणों का अनुभव कर रहे हैं.

कोरोनावायरस के लक्षण कई तरह के हो सकते हैं जिसमें हल्का बीमार महसूस करने से लेकर निमोनिया तक की बीमारी शामिल है. केंद्र सरकार की वेबसाइट के मुताबिक इन लक्षणों में बुखार, खांसी, गले की खराश, थकान और सांस लेने में परेशानी शामिल हो सकती है.

अगर आपको लगता है कि आप कोविड-19 वायरस के संपर्क में आये हैं. तो अपने डॉक्टर को कॉल कीजिए लेकिन उनके पास जाइये नहीं. या फिर नेशनल कोरोनावायरस हेल्थ इन्फॉर्मेशन हॉटलाइन नंबर 1800 020 080 पर संपर्क करें.

अगर आपको सांस लेने में तकलीफ़ है या फिर आप किसी स्वास्थ्य संबंधी आपात समस्या का अनुभव करते हैं तो 000 पर कॉल करें.  

 


Share

Published

By SBS News
Source: SBS

Share this with family and friends