दो नए वीसा, स्टूडेंट्स को अतिरिक्त साल और 15 हजार की स्कॉलरशिप

ऑस्ट्रेलिया की सरकार दो नए वीसा विकल्प पेश कर रही है जिनके तहत स्किल्ड माइग्रैंट्स तीन साल तक रीजनल इलाकों में रह सकेंगे. उसके बाद उनके पास स्थायी वीसा के लिए अप्लाई करने का विकल्प होगा.

New Governmental Changes on the International Students Visas

New Governmental Changes on the International Students Visas Source: Getty Images

इन नए वीसा के लिए 23 हजार लोगों को वीसा देने का प्रावधान होगा.

जनसंख्या मंत्री ऐलन टज ने कहा है कि क्षेत्रीय इलाकों में 47 हजार नौकरियां खाली पड़ी हैं और दर्जनों छोटे शहर ऐसे हैं जहां लोगों की जरूरत है.

श्री टज ने कहा, “कुछ क्षेत्रीय इलाके अपने खाली पड़े पदों को भर ही नहीं पा रहे हैं.”

नौकरी देने वालों की स्पॉन्सरशिप के जरिए आने वाले माइग्रैंट्स की संख्या थोड़ी बढ़ाकर 39 हजार करने का  भी प्रस्ताव है. लेकिन फैमिली स्ट्रीम के जरिए मिलने वाले वीसा 48 हजार ही रहेंगे.

साथ ही, क्षेत्रीय इलाकों की यूनिवर्सिटी से पढ़ने वाले एक हजार स्टूडेंट्स को 15 हजार डॉलर की स्कॉलरशिप भी दी जाएगी. और इंटरनैशनल स्टूडेंट्स को एक साल का अतिरिक्त वर्किंग वीसा दिया जाएगा.

इन नए वीसा विकल्पों पर बात तब हो रही है जब प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन कुल आप्रवासियों की संख्या में सालाना 30 हजार की कटौती की बात कर रहे हैं.

Share

Published


Share this with family and friends