ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं की साझेदार भारतीय संस्था सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने ने कहा है कि ट्रायल्स की तैयारी हो रही है.
मुख्य बातेंः
- ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी को वैक्सीन के मानव परीक्षणों में उत्साहजनक परिणाम मिले हैं.
- भारतीय कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट इस परीक्षण की साझेदार है.
- दुनियाभर में करीब 100 जगह वैक्सीन बनाने पर शोध हो रहा है.
लांसेट जर्नल में छपे शोध में बताया गया है कि वैक्सीन AZD1222 के पहले चरण के परीक्षणों में सकारात्मक नतीजे मिले हैं. शोध के मुताबिक इससे बहुत गंभीर साइड इफेक्ट नहीं हुए और टी-सेल का इम्यूने रेस्पॉन्स बढ़ा.
शोधकर्ताओं का कहना है कि पैरासिटामोल लेने से मामूली साइड इफेक्ट्स को दूर किया जा सकता है.
सीरम इंस्टिट्यूट के प्रमुख अदर पूनावाला ने भारतीय न्यूज चैनल को बताया कि ट्रायल्स के नतीजों से वह बहुत खुश हैं.
उन्होंने कहा, “हम हफ्तेभर में भारत में इसकी ट्रायल के लाइसेंस के लिए अप्लाई करेंगे. जैसे ही हमें लाइसेंस मिलता है, हम भारत में परीक्षण शुरू कर देंगे. हम जल्दी ही बड़ी मात्रा में वैक्सीन का उत्पादन भी शुरू करेंगे.”
दुनियाभर में इस वक्त करीब 100 वैक्सीन पर शोध हो रहा है. ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन पर 23 अप्रैल को मानव-परीक्षण शुरू हुए थे.
ऑस्ट्रेलिया में लोगों को आवश्यक तौर पर एक दूसरे से 1.5 मीटर की दूरी बनाए रखनी चाहिए.
लोगों के एक जगह पर एकत्र होने की सीमा के लिए अपने राज्य के प्रतिबंधों को देखें.
अगर आप बुखार या जुक़ाम जैसे लक्षणों का सामना कर रहे हैं, तो अपने घर पर ही रहें और अपने डॉक्टर को कॉल करके परीक्षण की व्यवस्था करें. या कोरोना वायरस स्वास्थ्य सूचना हॉटलाइन को 1800 020 080 पर संपर्क करें.