- विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेडरोस आढानोम घेबरेयेसुस ने कहा है कि पूर्ण यात्रा प्रतिबंध ओमीक्रॉन वैरिएंट का फैलाव रोक तो नहीं सकते पर लोगों के जीवन और जीविका पर बड़ा बोझ ज़रूर बन सकते हैं। ओमीक्रॉन वैरिएंट अब 23 देशों में पाया जा चुका है।
- विश्व स्वास्थ्य संगठन की राष्ट्रों के लिए जारी गाइडलाइन्स में कहा गया है कि वे लोग जो संक्रमण के अधिक खतरे पर हों, उन्हें फिलहाल यात्रा योजनाएं टाल देनी चाहियें।
- न्यू साउथ वेल्स में ओमीक्रॉन वैरिएंट के सातवें मामले की पुष्टि की गयी है। यह व्यक्ति दक्षिणी अफ्रीका में नहीं थे और न्यू साउथ वेल्स हेल्थ का मानना है कि दोहा से एक लौटती उड़ान में यह व्यक्ति संक्रमित हुए थे।
- विक्टोरिया के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि ऐसा 'संभावित' है कि ओमीक्रॉन वैरिएंट समुदाय में आ चुका हो। विक्टोरिया में अब तक कोरोना के इस स्वरुप के कोई मामले सामने नहीं आये हैं।
- विक्टोरियाई प्रीमियर डेनियल एंड्रूज़ का कहना है टीकाकरण दर बढ़ने के साथ ही दैनिक मामलों की संख्या की एहमियत कम हो रही है।
- क्वींसलैंड की प्रीमियर अनस्तास्या पलाशे का कहना है कि कल गोल्ड कोस्ट में सामने आये संक्रमित व्यक्ति ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान समुदाय में सक्रीय थे।
कोविड-19 आंकड़ें:
विक्टोरिया ने आज 1,419 स्थनीय रूप से अधिग्रहित मामले और 10 मृत्यु दर्ज कीं।
न्यू साउथ वेल्स ने आज 271 स्थानीय कोरोना मामले दर्ज किये।
ऑस्ट्रेलियन कैपिटल टेरिटरी में आठ और नॉर्दर्न टेरिटरी में एक मामला भी सामने आया है।
संगरोध, यात्रा, परीक्षण क्लीनिक और महामारी आपदा भुगतान
- 60 से अधिक भाषाओं में समाचार और जानकारी के लिये पर जाये।
- आपके राज्य या क्षेत्र के लिए प्रासंगिक दिशानिर्देशों के लिये , , , , , , . पर जाये
- आपकी भाषा में COVID-19 वैक्सीन के बारे में जानकारी के लिये पर जायें।
अनुवादित NSW बहुसांस्कृतिक स्वास्थ्य संचार सेवा के लिये यहाँ देखें:
प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में परीक्षण क्लीनिक:
प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में महामारी आपदा भुगतान की जानकारी