कोविड-19 अपडेट: पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में उच्चतम नए दैनिक मामले, सप्ताह में दो बार 10,000 का आंकड़ा पार

ऑस्ट्रेलिया में 09 मई की कोविड -19 से जुड़ी नवीनतम जानकारी।

Western Australia has opened 70 new sites in regional areas for close contacts to collect free rapid antigen test (RAT) kits.

Western Australia has opened 70 new sites in regional areas for close contacts to collect free rapid antigen test (RAT) kits. Source: AAP Image/Richard Wainwright

पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को 10,394 COVID-19 मामलों की एक नई दैनिक ऊंचाई दर्ज़ की। पिछले पांच दिनों में यह दूसरी बार है जब राज्य में नए मामलों की संख्या 10,000 से अधिक हो गई है।

न्यू साउथ वेल्स आज सोमवार को मृतकों की रिपोर्ट करने वाला एकमात्र राज्य है।

ऑस्ट्रेलिया में नए मामले, अस्पताल में भर्ती होने वाले और मृत्य होने वालों के  लिए नवीनतम कोविड -19 रुझानों की  जाँच करें।
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने निकट संपर्क के लिए मुफ्त रैपिड एंटीजन टेस्ट किट एकत्र करने के लिए प्रादेशिक क्षेत्रों में 70 नई साइटें खोली हैं।

हालांकि, केवल ऐसे करीबी संपर्कों को ही आरएटी किट एकत्र करने की अनुमति है जिनमें कोविड-19 के लक्षण नहीं दिख रहे।

पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया सरकार ने इस सप्ताह अपने वार्षिक राज्य बजट में कोविड-19 प्रतिक्रिया और रिकवरी फंड में अतिरिक्त 1.6 बिलियन डालर की राशी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध किया है।

अतिरिक्त फंडिंग कई उपायों के लिये है, जिसमें मुफ्त आरएटी किट की आपूर्ति के लिए 635 मिलियन डालर शामिल हैं।

तस्मानिया के प्रीमियर जेरेमी रॉकलिफ ने कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है और वह सात दिनों के लिए एकांतवास में रहेगें।

दक्षिण ऑस्ट्रेलिया ने राज्य में COVID-19 टीकाकरण दरों को बढ़ावा देने के लिए $ 2 मिलियन का विज्ञापन अभियान शुरू किया है। अभियान बूस्टर खुराक पर ध्यान केंद्रित करेगा क्योंकि राज्य की 18 वर्ष और उससे अधिक आयु की केवल 73 प्रतिशत आबादी को ही तीन बार टीका लगाया गया है।
अपनी भाषा में  कोविड- 19 टीका और संबंधित अधिक जानकारी और सहायता के लिए  यहां जाएं। 

प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में परीक्षण क्लीनिक:

रैपिड एंटीजन टेस्ट की पॉजिटिव रिपोर्ट यहां रजिस्टर करें

आस्ट्रेलिया में आप कहीं भी क्या कर सकते हैं और क्या नहीं, यह जानने के लिये यहां क्लिक करें 

किसी दूसरे देश की यात्रा से पहले यह देखें  

यदि आपको आर्थिक सहायता चाहिये तो यहाँ क्लिक करें 

कोविड-19 के बारे में समझने के लिये यहाँ क्लिक करें  

अपनी भाषा में कोरोना-संबंधित अधिक जानकारी और सहायता के लिए जाएं। 



अपनी भाषा में कोविड-19 की जानकारी के लिये  पर जाएं।


Share
Published 9 May 2022 5:39pm
Updated 9 May 2022 5:41pm


Share this with family and friends