कोविड-19 से जुड़ी नवीनतम जानकारी : 17,105 नए दैनिक मामलों के साथ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने तोड़े पिछले सभी रिकॉर्ड

जानिए, ऑस्ट्रेलिया में 19 मई की कोरोना वायरस से जुड़ी नवीनतम जानकारी।

Medical staff are seen at a quiet Covid-19 testing centre at Sir Charles Gairdner Hospital in Perth.

Source: AAP Image/Richard Wainwright

आज यानी गुरुवार को, ऑस्ट्रेलिया में 46 कोविड मरीज़ों के मरने की सूचना है, जिसमें न्यू साउथ वेल्स के 22, विक्टोरिया के 14 और साऊथ ऑस्ट्रेलिया के पांच मरीज़ शामिल हैं।

17,105 मामलों के साथ महामारी शुरू होने के बाद से वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने अपने उच्चतम दैनिक नए मामले दर्ज किए। इसी के साथ अस्पतालों में 300 लोग भर्ती हैं और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में छह मौतों की भी सूचना है।

ऑस्ट्रेलिया कैपिटल टेरिटरी में अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या 82 तक पहुंच गई है,जो पिछले दो महीनों का उच्चतम स्तर है।

ऑस्ट्रेलिया में नए कोविड मामलों, अस्पताल में भर्ती होने वालों और मौतों की नवीनतम जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें  .
ऑस्ट्रेलियाई सांख्यिकी ब्यूरो के अनुसार लोग कोविड-19 के प्रसार के खिलाफ उचित सावधानी नहीं बरत रहे हैं।

19 से 28 अप्रैल के बीच किए गए नवीनतम सर्वेक्षण में पाया गया कि फरवरी में 98 प्रतिशत लोगों ने फेस मास्क का उपयोग किया जो अब गिर कर 78 प्रतिशत पहुँच गया है।

स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार 18 मई 2022 को दोपहर 3 बजे तक ऑस्ट्रेलिया में 6.7 मिलियन कोविड-19 मामले और 7,926 मौतें हुईं। वायरस से संक्रमित लोगों की औसत आयु 31 है, और मृत्यु की औसत आयु 83 वर्ष है।

वन नेशन की नेता पॉलीन हैनसन ने फ़ेडरल चुनावों से कुछ ही दिन पहले कोविड संक्रमित पाई गई हैं, पॉलीन हैनसन का टीकाकरण नहीं हुआ है।

 

अपनी भाषा में  कोविड- 19 टीका और संबंधित अधिक जानकारी और सहायता के लिए  यहां जाएं। 

प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में परीक्षण क्लीनिक:

रैपिड एंटीजन टेस्ट की पॉजिटिव रिपोर्ट यहां दर्ज करें

आस्ट्रेलिया में आप कहीं भी क्या कर सकते हैं और क्या नहीं, यह जानने के लिये यहां क्लिक करें 

किसी दूसरे देश की यात्रा से पहले यह देखें  

यदि आपको आर्थिक सहायता चाहिये तो यहाँ क्लिक करें 

कोविड-19 के बारे में समझने के लिये यहाँ क्लिक करें  

अपनी भाषा में कोरोना-संबंधित अधिक जानकारी और सहायता के लिए जाएं। 



अपनी भाषा में कोविड-19 की जानकारी के लिये  पर जाएं।


Share
Published 19 May 2022 3:05pm


Share this with family and friends