- न्यू साउथ वेल्स, विक्टोरिया और क्वींसलैंड प्रदेशों में आज रिकॉर्ड 74 कोरोना संबंधी मृत्यु दर्ज की गयी हैं। यह महामारी की शुरुआत से ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक की सबसे अधिक दैनिक मृत्यु दर है।
- विक्टोरिया ने कोरोना के ओमीक्रॉन स्वरुप के स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रभाव के चलते सभी अस्पतालों में कोड ब्राउन लागू कर दिया है।
- विक्टोरिया के डिप्टी प्रीमियर जेम्स मर्लिनो का कहना है कि, "विक्टोरिया में स्वास्थ्य व्यवस्था ऐसी परिस्थिति में आ पहुंची है जब हम कामगरों की भारी कमी से जूझ रहे हैं।"
- इस आदेश का, जो छह क्षेत्रिय अस्पतालों में भी लागू होगा, अर्थ यह है कि अस्पताल कर्मी छुट्टी से वापिस बुलाये जा सकते हैं और गैर-ज़रूरी देखभाल स्थगित भी की जा सकती है।
- सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के हवाले से आयी खबर के अनुसार न्यू साउथ वेल्स में स्कूलों के खुलने की प्रस्तावित योजना के अनुसार 1.2 मिलियन स्कूली छात्रों को सप्ताह में दो बार रैपिड एंटीजन जांच करानी होगी।
- आज मध्यरात्रि से तस्मानिया में पूर्ण टीका पा चुके यात्रियों को न ही अपनी यात्रा पंजीकृत करनी होगी और न ही कोरोना जांच कराने की आवश्यकता होगी। हालांकि, उन लोगों के लिए जिन्हें टीका नहीं प्राप्त है, ये नियम लागू रहेंगे।
- क्वींसलैंड स्वास्थ्य अधिकारीयों ने मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है कि राज्य में नया स्कूली सत्र दो सप्ताह देर से शुरू होगा।
- क्वींसलैंड में 16 कोरोना संबंधी मृत्यु दर्ज होने के बाद, वायरस के फैलाव की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य मंत्री इवेट डाथ ने अस्पतालों में आगंतुकों के आने के नियमों में बदलाव की घोषणा की है।
- यूरोपियाई संघ ने बढ़ते कोरोना मामलों को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना और कनाडा से आने वाले बिना टीका पाए यात्रियों के लिए नियमों में कड़ाई का निर्णय लिया है।
विभिन्न राज्यों में रैपिड एंटीजन टेस्ट के नतीजे दर्ज करने के लिए फॉर्म
कोविड-19 आंकड़े:
न्यू साउथ वेल्स में आज 29,830 मामले और 29 मौतें दर्ज की गयी हैं। राज्य में 2,850 कोरोना मरीज़ अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से 209 गहन चिकित्सा केंद्र में देखभाल पा रहे हैं।
विक्टोरिया में आज 20,180 नए मामले और 20 मौतें दर्ज की गयी हैं।
क्वींसलैंड में 15,962 नए मामले और 16 मृत्यु दर्ज की हैं जबकि तस्मानिया में 1,310 नए संक्रमण सामने आये हैं।
संगरोध, यात्रा, परीक्षण क्लीनिक और महामारी आपदा भुगतान
- 60 से अधिक भाषाओं में समाचार और जानकारी के लिये पर जाये।
- आपके राज्य या क्षेत्र के लिए प्रासंगिक दिशानिर्देशों के लिये , , , , , , . पर जाये
- आपकी भाषा में COVID-19 वैक्सीन के बारे में जानकारी के लिये पर जायें।
अनुवादित NSW बहुसांस्कृतिक स्वास्थ्य संचार सेवा के लिये यहाँ देखें:
प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में परीक्षण क्लीनिक:
प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में महामारी आपदा भुगतान की जानकारी