कोविड-19 अपडेट: नए वैरिएंट के सामने आने के बाद साउथ अफ़्रीका से यात्रा फ़िलहाल रद्द नहीं करेगा ऑस्ट्रेलिया

जानिए ऑस्ट्रेलिया में 26 नवंबर 2021 की कोरोनावायरस से जुड़ी नवीनतम जानकारी।

Travel Ban

Some European countries have banned travel from some African countries but Australia is not taking the drastic step yet. Source: AAP

  • ऑस्ट्रेलिआई स्वास्थ्य अधिकारीयों ने फिलहाल साउथ अफ़्रीका से यात्रा प्रतिबंध की आशंकाएं ख़ारिज कर दी हैं। बताया जा रहा है कि अफ़्रीकी राष्ट्र में सामने आये नए कोरोना वैरिएंट, मु, या B.1.621, के कई म्युटेंट हैं, और मौजूदा टीके इस पर कम असरदार हो सकते हैं।
  • विक्टोरिया ने घरेलू यात्रियों के लिए परमिट सिस्टम को समाप्त कर दिया है।
  • न्यू साउथ वेल्स ने की स्कीम के तहत जो अतिरिक्त वाउचर जारी किये थे, उन्हें आज से प्रयोग किया जा सकता है। इस योजना को 30 जून 2022 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
  • क्वींसलैंड सरकार का कहना है कि वह 80 प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य पूरा होने के बाद भी यात्रियों के लिए अप्रतिबंधित सीमाएं नहीं खोल सकती, क्योंकि उन्हें उस 20 प्रतिशत जनता का जिन्हें टीका नहीं प्राप्त है, और 12 साल से छोटे बच्चों को भी सुरक्षित रखना है।
  • एमनेस्टी इंटरनेशनल ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि वे निराश हैं कि एमनेस्टी इंटरनेशनल यूनाइटेड किंगडम ने कोरोना से ग्रसित नॉर्दर्न टेरिटरी में ऑस्ट्रेलियाई सेना द्वारा किये जा रहे राहत कार्य को लेकर भ्रामक जानकारियां फैलाई हैं।
कोविड-19 आंकड़ें:

विक्टोरिया ने आज 1,362 स्थनीय रूप से अधिग्रहित मामले और सात मृत्यु दर्ज कीं।
न्यू साउथ वेल्स ने आज 261 स्थानीय कोरोना मामले दर्ज किये।
ऑस्ट्रेलियन कैपिटल टेरिटरी ने आठ मामले दर्ज किये।


संगरोध, यात्रा, परीक्षण क्लीनिक और महामारी आपदा भुगतान

में कोविड-19 और यात्रा जानकारी




 अनुवादित NSW बहुसांस्कृतिक स्वास्थ्य संचार सेवा के लिये यहाँ देखें:


प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में परीक्षण क्लीनिक:

 
 
प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में महामारी आपदा भुगतान की जानकारी

 
 

 


Share
Published 26 November 2021 3:05pm
By SBS/ALC Content
Source: SBS


Share this with family and friends