कोविड-19 अपडेट: तस्मानिया और साउथ ऑस्ट्रेलिया जल्द खोलेंगे अपने सीमा प्रतिबंध

जानिए ऑस्ट्रेलिया में 19 नवंबर 2021 की कोरोनावायरस से जुड़ी नवीनतम जानकारी।

Adelaide City

Adelaide may soon be bustling with visitors as travellers from LGAs with above 80 per cent can now travel to South Australia. Source: Getty Images

  • साउथ ऑस्ट्रेलिया आगामी मंगलवार, 23 नवंबर से अपने सीमा प्रतिबंध खोल देगा लेकिन 90 प्रतिशत टीकाकरण दर से काम वाले स्थानीय सरकारी क्षेत्रों से आने वाले यात्री राज्य में अधिक कोरोना संक्रमण के खतरे की जगह जैसे एज्ड केयर और एडिलेड एशेज टेस्ट में नहीं जा सकेंगे।
  • विक्टोरिया, न्यू साउथ वेल्स और ऑस्ट्रेलियन कैपिटल टेरिटरी से साउथ ऑस्ट्रेलिया आने वाले यात्रियों को हर 14 दिन में फ़ोन ऐप के ज़रिये कोरोना लक्षणों की जांच करनी होगी।
  • न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर डोमिनिक पेरोटे का कहना है कि 15 दिसंबर तक राज्य में लगभग सभी कोरोना प्रतिबंध हटा लिए जायेंगे।
  • 6 दिसंबर से तस्मानिया में आयोजनों, क्लबों और पबों में नृत्य और मदिरापान पर लगे प्रतिबंध हटा लिए जायेंगे। राज्य में 15 दिसंबर से हॉटस्पॉट इलाकों से यात्री फिर आ सकेंगे।
  • किशोरों में टीकाकरण दर बढ़ाने के लिए तस्मानिया ने '5-डे वैक्सीनशन ब्लिट्ज' घोषित किया है जिसमें किशोरों को टीकाकरण के बदले आईफोन और आईपैड पाने का मौका मिलेगा।

कोविड-19 आंकड़ें:

विक्टोरिया ने आज 1,273 स्थनीय रूप से अधिग्रहित मामले और आठ मृत्यु दर्ज कीं।
न्यू साउथ वेल्स ने आज 216 स्थानीय कोरोना मामले और तीन मृत्यु दर्ज कीं।
ऑस्ट्रेलियन कैपिटल टेरिटरी ने आज 25, और नॉर्दर्न टेरिटरी ने दो मामले दर्ज किये।


संगरोध, यात्रा, परीक्षण क्लीनिक और महामारी आपदा भुगतान

में कोविड-19 और यात्रा जानकारी




 अनुवादित NSW बहुसांस्कृतिक स्वास्थ्य संचार सेवा के लिये यहाँ देखें:


प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में परीक्षण क्लीनिक:

 
 
प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में महामारी आपदा भुगतान की जानकारी

 
 

 


Share
Published 19 November 2021 2:21pm
By SBS/ALC Content
Source: SBS


Share this with family and friends