देश के कई राज्यों में नए शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत हो गई है और यह संभावना जताई जा रही है कि लाखों बच्चों के स्कूल लौटने से कोरोना वायरस के मामलों में भारी बढ़ोतरी हो सकती है।
न्यू साउथ वेल्स सरकार, प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले प्रत्येक छात्र के माता-पिता को $500 की सहायता राशि प्रदान करेगी। अभिवावक इस वाउचर का उपयोग बच्चों की स्कूल से पहले और स्कूल के बाद देखभाल में होने वाले खर्च के लिए कर सकते हैं। राज्य में इस सप्ताह से छात्र कक्षा में लौटेंगे।
विक्टोरिया में 50,000 से अधिक एयर प्यूरीफायर यानि वायु शोधक पहुंचा दिए गए हैं। 300 शेड सैल यानि छाया पाल का भी बंदोबस्त किया गया है, जिससे अध्यापक बाहर खुले में भी कक्षा चला सकेंगे।
क्वींसलैंड में हाई स्कूल में मास्क पहनना अनिवार्य होगा और बड़ी सभाएं स्थगित रहेंगी। बीमार छात्रों और शिक्षकों के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट का प्रावधान किया जाएगा।
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में जिन लोगों ने कोरोना से बचाव का टीका नहीं लगवाया है उन्हें आज से लॉकडाउन में रहना होगा। टीके की दोनों ख़ुराक का प्रमाण आतिथ्य स्थल, सार्वजनिक और निजी अस्पतालों, वृद्ध देखभाल केन्द्रों और इनडोर मनोरंजन स्थलों में प्रवेश के लिए जरूरी है।
न्यू साउथ वेल्स सरकार ने सप्ताहांत में छोटे और मध्यम आकार के व्यवसायों के लिए $1 बिलियन के आर्थिक सहायता पैकेज की घोषणा की है। इस पैकेज के जरिए पात्र व्यवसाय अपने साप्ताहिक पेरोल की 20 प्रतिशत राशि के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस एकमुश्त भुगतान राशि की अधिकतम सीमा $5000 तय की गई है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि पिछले महीने साउथ अफ्रीका से आए ओमिक्रॉन का एक नए संक्रामक संस्करण ऑस्ट्रेलिया में जल्द प्रभावी हो सकता है। हालांकि इसकी संक्रामकता के बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी।
कोविड-19 आंकड़ें:
न्यू साउथ वेल्स में आज 13,026 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। 2,779 मरीज़ अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें 185 लोग गहन चिकित्सा केंद्र में देखभाल पा रहे हैं। राज्य में 27 कोरोना संबंधी मृत्यु दर्ज हुई हैं।
विक्टोरिया में आज आठ कोरोना संबंधी मृत्यु दर्ज हुई हैं। राज्य में 10,053 नए कोरोना मामले सामने आये हैं। राज्य में 873 मरीज़ अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से 102 लोगों का गहन चिकित्सा केंद्र में ईलाज चल रहा है।
क्वींसलैंड में आज 9,974 नए कोरोना मामले सामने आये हैं। राज्य में 818 कोरोना मरीज़ अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से 54 गहन चिकित्सा केंद्र में देखभाल पा रहे हैं। राज्य में आज 18 कोरोना संबंधी मृत्यु दर्ज हुई हैं।
तस्मानिया ने 50 नए कोविड मामले दर्ज किए हैं। राज्य में यह इस माह की सबसे कम संख्या है। किसी व्यक्ति की कोरोना वायरस से मृत्यु नहीं हुई है।
विभिन्न राज्यों में रैपिड एंटीजन टेस्ट के नतीजे दर्ज करने के लिए फॉर्म
संगरोध, यात्रा, परीक्षण क्लीनिक और महामारी आपदा भुगतान
- 60 से अधिक भाषाओं में समाचार और जानकारी के लिये पर जाये।
- आपके राज्य या क्षेत्र के लिए प्रासंगिक दिशानिर्देशों के लिये , , , , , , . पर जाये
- आपकी भाषा में COVID-19 वैक्सीन के बारे में जानकारी के लिये पर जायें।
अनुवादित NSW बहुसांस्कृतिक स्वास्थ्य संचार सेवा के लिये यहाँ देखें:
प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में परीक्षण क्लीनिक:
प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में महामारी आपदा भुगतान की जानकारी