कोविड-19 अपडेट: साउथ ऑस्ट्रेलिया ने अंतर्राज्यीय पर्यटकों में होने वाले संक्रमण को देखते हुए याद दिलाये सख्त कोरोना नियम

जानिए ऑस्ट्रेलिया में 13 अप्रैल की कोविड -19 से जुड़ी नवीनतम जानकारी।

Travellers at self-check-in machines at  Adelaide Airport in Adelaide. (file)

Travellers at self-check-in machines at Adelaide Airport. (file) Source: BRENTON EDWARDS/AFP via Getty Images

गृह मंत्री कैरन एंड्रयूज़ का कोविड-19 परिक्षण सकारात्मक आया है। उन्होंने यह घोषणा बुधवार को की। इससे एक दिन पहले ही लेबर पक्ष की प्रवास और गृह प्रवक्ता क्रिस्टीना केनियली का भी कोविड-19 परिक्षण सकारात्मक आया था। दोनों नेता अब संगरोध में है। 
साउथ ऑस्ट्रेलिया सरकार ने स्कूल की छुट्टियों के दौरान राज्य में घूमने वाले पर्यटकों को याद दिलाया है कि अगर वे कोविड संक्रमित होते हैं, तो वह तुरंत अपने घर नहीं लौट नहीं पाएंगे। वे निवासी संगरोध अवधि समाप्त करने के बाद ही लौट सकेंगे। 

कोविड-19 - अंतर्राज्यीय यात्रा की जानकारी

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया सोमवार, 18 अप्रैल को 200,000 अतिरिक्त मुफ्त रैपिड एंटीजन टेस्ट (रैट) किटें कम्युनीटी रिसोर्स सेंटर में बांटेगी।  

क्वींसलैंड में गुरुवार, 14 अप्रैल सुबह 1 बजे से पूर्ण टीका पा चुके निवासियों को पब, क्लब, कैफ़े और रेस्टोरेंट जैसे स्थलों में चेक-इन करने कि ज़रूरत नहीं होगी।

इसी के साथ थीम पार्क, कैसिनो और सिनेमा; शादियों, शो ग्राउंड, गैलरी, लाइब्रेरी, संग्रहालय, स्टेडियम जैसे स्थलों में भी चेक-इन करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।   

हालांकि, अस्पताल, डिसेबिलिटी आवास सेवाएं, एज्ड केयर आवास जैसे संवेदनशील स्थलों में टीकाकरण और चेक-इन अनिवार्य होगा। यह नियम अति जोखिम वाले क्षेत्र जैसे स्कूल, चाइल्ड केअर, जेल और हवाई-अड्डे में काम करने वाले लोगों पर भी लागू होगा।

मंगलवार को विक्टोरिया के प्रीमियर डेनिएल एंड्रयूज ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में ओमिक्रॉन लहर धीमी होने के बाद टीकाकरण और करीबी संपर्क नियमों को रद्द कर सकती है।

विक्टोरिया इस साल के अंत में क्रूज जहाजों की वापसी के लिए तैयारी कर कर रहा है जिसके कारण यात्रिओं के लिए नियमों छूट भी दी जा रही है। नए नियमों के तहत यात्रिओं को क्रूज़ जहाज़ पर जाने के लिए के कोरोना रोधी  टीके की दो ख़ुराक और नकारात्मक कोविड-19 परीक्षण आवश्यक होगा।

21 मई को होने वाले फ़ेडरल चुनाव के स्थल पर टीकाकरण नियम लागू नहीं होंगे। 

बड़ी दवा कंपनी फ़ाइज़र ने ब्रिस्बेन स्थित ऐप 'रेसऐप' को $100 मिलियन में ख़रीदने का प्रस्ताव रखा है। यह ऐप कोविड-19 की जांच केवल एक स्मार्ट फ़ोन के ज़रिये खांसी की आवाज़ सुनकर करने का दावा करती है।  

इस कंपनी ने पहले कहा था कि पायलट क्लिनिकल परिक्षण में इस ऐप ने 92% लोगों के कोरोना वाइरस संक्रमण को सही पहचाना।

अमेरिका ने अपने गैर-आपातकालीन सरकारी कर्मचारियों को शंघाई से वापिस आने के लिए कहा है, जो फ़िलहाल कोविड -19 के प्रकोप के कारण एक सख्त लॉकडाउन में है।
अपनी भाषा में  कोविड- 19 टीका और संबंधित अधिक जानकारी और सहायता के लिए  यहां जाएं। 

प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में परीक्षण क्लीनिक:

रैपिड एंटीजन टेस्ट की पॉजिटिव रिपोर्ट यहां दर्ज करें

आस्ट्रेलिया में आप कहीं भी क्या कर सकते हैं और क्या नहीं, यह जानने के लिये यहां क्लिक करें 

किसी दूसरे देश की यात्रा से पहले यह देखें  

यदि आपको आर्थिक सहायता चाहिये तो यहाँ क्लिक करें 

कोविड-19 के बारे में समझने के लिये यहाँ क्लिक करें  

अपनी भाषा में कोरोना-संबंधित अधिक जानकारी और सहायता के लिए जाएं। 



अपनी भाषा में कोविड-19 की जानकारी के लिये  पर जाएं।


Share
Published 13 April 2022 7:09pm


Share this with family and friends