कोविड-19 अपडेट: न्यू साउथ वेल्स में तेज़ी से बढ़ रहीं अस्पताल भर्तियां, क्वींसलैंड और विक्टोरिया में मामलों में जारी है उछाल

जानिए ऑस्ट्रेलिया में 4 जनवरी 2022 की कोरोनावायरस से जुड़ी नवीनतम जानकारी।

sydney testing aap

Health care workers collect information from members of the public as they queue in their cars for a COVID-19 PCR test at the St Vincent’s Drive-through Clinic. Source: Credit: AAP Image/Bianca De Marchi

  • न्यू साउथ वेल्स में कोरोना के चलते अस्पताल भर्तियों में नाटकीय रूप से उछाल देखा गया है। राज्य में ओमीक्रॉन वैरिएंट के फैलाव के साथ ही आज 1,344 कोरोना मरीज़ अस्पताल में भर्ती हैं।
  • न्यू साउथ वेल्स शिक्षक संघ ने एक त्वरित मीटिंग का आह्वाहन किया है ताकी बढ़ते कोरोना फैलाव के बीच आगामी स्कूल सत्र में बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा पर चर्चा की जा सके।
  • आज से, कोरोना टीके की दूसरी और तीसरी ख़ुराक के बीच की समयावधि चार महीने हो गयी है, जिससे अब 7.5 ऑस्ट्रेलियाई बूस्टर ख़ुराक पा सकेंगे।
  • टेस्ट कीटों के निशुल्क किये जाने के विवाद में अब एक नया मोड़ आया है। केमिस्ट वेयरहाउस के निदेशक मारिओ टास्कोनी ने फ़ेडरल सरकार से आग्रह किया है कि वे रैपिड एंटीजन टेस्ट कीटों पर लगने वाली जीएसटी हटा दें ताकी कीटों की कीमतें कम हो सकें।
  • क्वींसलैंड के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जॉन गेरार्ड का कहना है कि सोमवार को क्वींसलैंड पैथोलॉजी में जांच के लिए आने वाले नमूनों में से 23 प्रतिशत कोरोना के लिए पॉजिटिव पाए गए थे।
  • अमरीकी स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अमरीका में पिछले चार महीनों में पहली बार 100,000 से अधिक लोग कोरोना के चलते अस्पताल में भर्ती हैं।

कोविड-19 आंकड़ें:

न्यू साउथ वेल्स ने आज 23,131 स्थानीय कोरोना मामले और दो मृत्यु दर्ज की।
विक्टोरिया ने आज 14,020 स्थनीय रूप से अधिग्रहित मामले और दो मृत्यु दर्ज की।
क्वींसलैंड में आज 5,699 मामले सामने आये हैं।
ऑस्ट्रेलियन कैपिटल टेरिटरी में 926, और तस्मानिया में 702 मामले सामने आये हैं।

अपनी भाषा में कोरोना-संबंधी अधिक जानकारी और सहायता के लिए जाएं। 


संगरोध, यात्रा, परीक्षण क्लीनिक और महामारी आपदा भुगतान

में कोविड-19 और यात्रा जानकारी




 अनुवादित NSW बहुसांस्कृतिक स्वास्थ्य संचार सेवा के लिये यहाँ देखें:


प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में परीक्षण क्लीनिक:

 
 
प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में महामारी आपदा भुगतान की जानकारी

 
 

 


Share
Published 4 January 2022 2:36pm


Share this with family and friends