मुख्य बिंदु
- क्वींसलैंड ने पूर्ण टीका पा चुके लोगों के लिए कोविड प्रतिबंधों से कई राहतें घोषित की हैं।
- 17 दिसंबर से, या फिर तब जब राज्य में 80 प्रतिशत पूर्ण टीकाकरण लक्ष्य प्राप्त कर लिया जायेगा, पब और दूसरे मनोरंजन स्थलों, खेल के मैदान इत्यादि जगहों पर कोई कोविड-19 प्रतिबंध लागू नहीं रहेंगे।
- केवल वे लोग ही जिन्हें पूर्ण टीका प्राप्त होगा, अस्पताल में किसी से मिलने जा सकेंगे। इस नियम में छूट केवल आपातकालीन और जीवन-मरण परिस्थितियों के लिए ही दी जाएगी।
- राज्य के 80 प्रतिशत पात्र लोगों को टीकाकरण की पहली ख़ुराक मिलने के बाद से मास्क पहनना अनिवार्य नहीं होगा। मास्क का यह नियम केवल फ्लाइट और एअरपोर्ट पर ही लागू रहेगा।
- दोहेर्टी इंस्टिट्यूट की एक नयी रिपोर्ट के अनुसार 70 प्रतिशत से अधिक टीकाकरण होने के बाद अब करीब 50 प्रतिशत संक्रमण टीका पाए लोगों में देखने को मिल सकता है। हालांकि यह संक्रमण मद्धम और कम संक्रामक होगा।
- नॉर्दर्न टेरिटरी के तीन चरण के खुलने की योजना के अंतर्गत, उपराज्य में गृह संगरोध 23 नवंबर से प्रारंभ होगा।
कोविड-19 आंकड़े
विक्टोरिया में आज 1,069 स्थानीय रूपं से अधिग्रहित कोरोना मामले और 10 मृत्यु दर्ज हुईं।
न्यू साउथ वेल्स में आज 222 स्थानीय रूपं से अधिग्रहित कोरोना मामले और चार मृत्यु दर्ज हुईं।
संगरोध, यात्रा, परीक्षण क्लीनिक और महामारी आपदा भुगतान
संगरोध और परीक्षण आवश्यकताओं को राज्य और क्षेत्रीय सरकारों द्वारा प्रबंधित और लागू किया जाता है:
यदि आप विदेश यात्रा करना चाहते हैं, तो आप छूट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया छोड़ने की शर्तों के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए अस्थायी उपाय हैं जिनकी सरकार नियमित रूप से समीक्षा करती है और वह स्मार्ट ट्रैवलर वेबसाइट पर अपडेट की जाती है।
- 60 से अधिक भाषाओं में समाचार और जानकारी के लिये पर जाये।
- आपके राज्य या क्षेत्र के लिए प्रासंगिक दिशानिर्देशों के लिये , , , , , , . पर जाये
- आपकी भाषा में COVID-19 वैक्सीन के बारे में जानकारी के लिये पर जायें।
अनुवादित NSW बहुसांस्कृतिक स्वास्थ्य संचार सेवा के लिये यहाँ देखें:
प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में परीक्षण क्लीनिक:
प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में महामारी आपदा भुगतान की जानकारी