प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिसन ने राष्ट्रीय कैबिनेट बैठक के बाद कहा कि यह अत्यंत आवश्यक है कि स्कूल समय से वापिस खुलें और सुरक्षित खुले रहें। उनका कहना था कि अगर ऐसा नही होता है तो माता-पिता अपने बच्चों के देखभाल करने के लिए कार्य से अवकाश लेंगे, जिसका असर अस्पतालों, वृद्ध देखभाल केन्द्रो और अत्यावश्यक सेवाओं पर पड़ सकता है।
न्यू साउथ वेल्स ने देश में दैनिक कोरोना मामलों का नया रिकॉर्ड स्थापित करते हुए 92,264 मामले दर्ज किए हैं। इन आकंड़ो में रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) में पॉजिटिव पाए गए लोगों की संख्या भी शामिल है। पीसीआर जांच में 30,877 लोग और आरएटी में 61,387 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
कल बुधवार यानी 12 जनवरी को, राज्य में एक सिस्टम की शुरुवात की गई थी। इस सिस्टम के जरिए, निवासी अपनी सकारात्मक आरएटी रिपोर्ट को सरकार के साथ साझा कर सकते हैं। हालांकि संक्रमित लोगों के लिए जांच वाले दिन ही जानकारी देना अनिवार्य है, सरकार ने उन सभी लोगों से अपनी जानकारी देने के लिए कहा था जो इस साल की शुरुवात से आरएटी में पॉजिटिव पाए गए हैं।
राज्य में कल 22 लोग इस महामारी का शिकार हुए और यह अभी तक का सबसे घातक दिन था।
विक्टोरिया ने 37,169 नए मामले और 25 मौतें दर्ज की हैं। 953 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं, जिनमें 111 मरीज़ गहन चिकित्सा केन्द्र और 29 वेंटीलेटर पर हैं।
राज्य में आतिथ्य और मनोरंजन स्थलों में इनडोर डांस फ्लोर को बंद करने के नए नियम गुरुवार से लागू होंगे।
एडवोकेसी ग्रुप्स ने फ़ेडरल सरकार से अपील की है कि वह जॉब सीकर्स यानी नौकरी की तलाश कर रहे लोगो के लिए निर्धारित पारस्परिक दायित्वों को निलंबित कर दे। उनका मानना है कि इस से समुदाय में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चेतावनी दी है कि ओमीक्रोन संस्करण खतरनाक है, खासकर उन लोगों के लिए जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है।
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि हमें इस संस्करण को हल्के में नहीं लेना चाहिए और यह मानना सही नहीं होगा कि इस संस्करण से महामारी समाप्त हो सकती है।
राज्यों के रैपिड एंटीजन टेस्ट फॉर्म
कोविड-19 आंकड़े :
न्यू साउथ वेल्स में 92,264 मामले और 22 मौतें दर्ज की गईं।
विक्टोरिया में 37,169 नए मामले और 25 मौतें दर्ज की गई हैं। इन मामलों में से 16,843 रैपिड एंटीजन टेस्ट से दर्ज किए गए।
क्वींसलैंड में 14,914 नए और छह मौतें दर्ज की गई हैं, जिनमें से 3,985 रैपिड एंटीजन टेस्ट से हैं,
तस्मानिया ने 1,100 और नॉर्थन टेरिटरी में 550 मामले दर्ज किए हैं। 556 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं, जिनमें 26 मरीज़ गहन चिकित्सा केन्द्र और 10 वेंटीलेटर पर हैं
ऑस्ट्रेलियन कैपिटल टेरिटरी में 1,020 मामलों की पहचान पीसीआर जांच में हुई है।
अपनी भाषा में कोविड महामारी से जुड़े उपायों के लिए, यहां जाएं :
संगरोध, यात्रा, परीक्षण क्लीनिक और महामारी आपदा भुगतान
- 60 से अधिक भाषाओं में समाचार और जानकारी के लिये पर जाये।
- आपके राज्य या क्षेत्र के लिए प्रासंगिक दिशानिर्देशों के लिये , , , , , , . पर जाये
- आपकी भाषा में COVID-19 वैक्सीन के बारे में जानकारी के लिये पर जायें।
अनुवादित NSW बहुसांस्कृतिक स्वास्थ्य संचार सेवा के लिये यहाँ देखें:
प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में परीक्षण क्लीनिक:
प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में महामारी आपदा भुगतान की जानकारी