कोविड-19 अपडेट: न्यू साउथ वेल्स में ओमीक्रॉन के छठे संदिग्ध मामले के बाद सरकार ने किया एकांतवास से जुड़े जुर्मानों में इज़ाफ़ा

जानिए ऑस्ट्रेलिया में 1 दिसंबर 2021 की कोरोना वायरस से जुड़ी नवीनतम जानकारी।

People wearing PPE arriving at Sydney International Airport in Sydney, Monday, November 29, 2021.

People arriving at Sydney International Airport in Sydney. Source: AAP

न्यू साउथ वेल्स में कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन संस्करण का छठा मामला सिडनी के एक 40 वर्षीय व्यक्ति के रूप में सामने आया है। यह व्यक्ति उसी उड़ान पर मौजूद थें, जिसमें इस संस्करण से जुड़े कुछ लोगों की पहले ही पहचान की जा चुकी है। यह उड़ान बीते गुरुवार को सिडनी पहुंची थी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी पॉल केली का कहना है कि ओमिक्रॉन संस्करण से जुड़े खतरे के बारे में पर्याप्त जानकारी हासिल करने के लिए दो सप्ताह तक का समय लगेगा।

न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया में प्रवेश करने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को 72 घंटे के लिए एकांतवास में रहना होगा और कोविड-19 की जांच करवानी होगी। न्यू साउथ वेल्स में लौटने वाले इन सभी यात्रियों को कोविड-19 की दूसरी जांच छठवें दिन, जबकि विक्टोरिया के यात्रियों के लिए इसे पांचवे और सातवें दिन के अंदर करवाना अनिवार्य होगा। अगर यात्री संगरोध में समय से पहले बाहर आ जाते हैं, तब भी उन्हें यह जांच करवानी होगी।

न्यू साउथ वेल्स में आठ दक्षिणी अफ्रीकी देशों और विक्टोरिया में नौ दक्षिणी अफ्रीकी देशों से प्रवेश करने वाले सभी यात्रियों को 14 दिनों के लिए संगरोध में रहना होगा।

न्यू साउथ वेल्स ने संगरोध और कोविड-19 जांच से जुड़ी आवश्यकताओं का पालन करने में विफल रहने वालों के लिए अपने जुर्माने को $1000 से बढ़ाकर $5000 कर दिया है। व्यवसायों के लिए यह जुर्माना दोगुना से बढ़कर $10,000 हो गया है।


 

कोविड-19 आंकड़ें:
विक्टोरिया ने 1,179 स्थनीय रूप से अधिग्रहित मामले और छह मृत्यु दर्ज कीं।
न्यू साउथ वेल्स ने 251 स्थानीय कोरोना मामले दर्ज किए।
क्वींसलैंड में कोई नया मामला नही।

अपनी भाषा में कोरोना-संबंधी अधिक जानकारी और सहायता के लिए जाएं। 


 

संगरोध, यात्रा, परीक्षण क्लीनिक और महामारी आपदा भुगतान

में कोविड-19 और यात्रा जानकारी

 अनुवादित NSW बहुसांस्कृतिक स्वास्थ्य संचार सेवा के लिये यहाँ देखें:


प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में परीक्षण क्लीनिक:

 
 
प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में महामारी आपदा भुगतान की जानकारी

 
 
 


Share
Published 1 December 2021 4:24pm
Updated 1 December 2021 4:34pm


Share this with family and friends