कोविड-19 से जुड़ी नवीनतम जानकारी : न्यू साउथ वेल्स और क्वींसलैंड के अस्पतालों में कोविड मरीज़ों की संख्या दो महीनो के न्यूनतम स्तर पर

जानिए, ऑस्ट्रेलिया में 2 जून की कोरोना वायरस से जुड़ी नवीनतम जानकारी।

New South Wales and Queensland reported their lowest hospitalisations numbers in the past two months on Thursday.

Western Australia follows New South Wales, Victoria, South Australia and Queensland in providing free flu vaccine shots to residents. (file) Source: AAP Image/Bianca De Marchi

ऑस्ट्रेलिया ने कम से कम 46 कोविड मरीज़ों की जान गई, जिसमें न्यू साउथ वेल्स के 23, क्वींसलैंड के 11 और विक्टोरियाके 9 मरीज़ शामिल हैं। इसके अलावा, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने भी 9 मौतों की सूचना दी।

न्यू साउथ वेल्स ने अस्पतालों में 1,066 और ICU में 30 कोविड मरीज़ भर्ती होने की जानकारी दी, जो पिछले दो महीनों में सबसे कम है।

क्वींसलैंड के अस्पतालों में कोविड के 316 मरीज़ भर्ती हैं, जो 4 अप्रैल के बाद से सबसे कम है।

ऑस्ट्रेलिया में नए कोविड मामलों, अस्पताल में भर्ती होने वालों और मौतों की नवीनतम जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें .
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया, महीने के अंत तक सभी निवासियों को मुफ़्त फ़्लू के टीके उपलब्ध करा रहा है। क्वींसलैंड, न्यू साउथ वेल्स, साउथ ऑस्ट्रेलिया और विक्टोरिया के निवासी भी 30 जून तक अपने फ्लू के टीके मुफ्त प्राप्त कर पाएंगे।

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने राज्य में बढ़ते सिफलिस (आमतौर पर यौन संपर्क से फैलने वाला एक जीवाणु संक्रमण) के मामलों की चेतावनी दी है। जानकारी के अनुसार 2016 और 2020 के बीच नए मामले दोगुने से अधिक हो गए हैं।

सिडनी में न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने एक ऐसी पद्धति विकसित की है जो कोविड वेरिएंट द्वारा उत्पन्न जोखिमों को अलग करने और उन्हें चिह्नित करने की प्रक्रिया को गति देती है।

उपचार की प्रभावशीलता को मापने के लिए भी इस पद्धति का उपयोग किया जा सकता है।

कोविड के टीके साउथ ऑस्ट्रेलिया के दस प्राथमिक स्कूलों में शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम 4:30 बजे तक उपलब्ध होंगे।

अपनी भाषा में  कोविड- 19 टीका और संबंधित अधिक जानकारी और सहायता के लिए  यहां जाएं। 

प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में परीक्षण क्लीनिक:

रैपिड एंटीजन टेस्ट की पॉजिटिव रिपोर्ट यहां दर्ज करें

आस्ट्रेलिया में आप कहीं भी क्या कर सकते हैं और क्या नहीं, यह जानने के लिये यहां क्लिक करें 

किसी दूसरे देश की यात्रा से पहले यह देखें  

यदि आपको आर्थिक सहायता चाहिये तो यहाँ क्लिक करें 

कोविड-19 के बारे में समझने के लिये यहाँ क्लिक करें  

अपनी भाषा में कोरोना-संबंधित अधिक जानकारी और सहायता के लिए जाएं। 



अपनी भाषा में कोविड-19 की जानकारी के लिये  पर जाएं।


Share
Published 2 June 2022 3:53pm
Updated 9 June 2022 5:48pm


Share this with family and friends