कोविड-19 अपडेट: तीन राज्यों में बढ़े गहन चिकित्सा केंद्रों में मरीज़

जानिए ऑस्ट्रेलिया में 27 जनवरी की कोरोना वायरस से जुड़ी नवीनतम जानकारी।

Principal Glenn Butler takes delivery of Rapid Antigen Tests (COVID 19 Self Tests) at Mount View Primary School in Glen Waverley, Melbourne.

Principal Glenn Butler takes delivery of Rapid Antigen Tests (COVID 19 Self Tests) at Mount View Primary School in Glen Waverley, Melbourne. Source: AAP

  • न्यू साउथ वेल्स, क्वींसलैंड और विक्टोरिया में गहन चिकित्सा केंद्र में देखभाल पा रहे मरीज़ों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गयी है।
  • उम्मीद जताई जा रही है कि स्कूलों के खुलने की योजना में सामने आ रही बच्चों के टीकाकरण अभियान और आपूर्ति की कमियों पर आज होने वाली राष्ट्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा की जाएगी।
  • देश भर में केवल 33.4 प्रतिशत पांच से 11 वर्ष के बच्चों को कोरोना रोधी टीके की कम से कम एक ख़ुराक मिली है।
  • टीकाकरण अपॉइंटमेंट पूरे न होने के मामलों के बाद न्यू साउथ वेल्स सरकार ने राज्य निवासियों से फिर एक बार बूस्टर ख़ुराक लगवाने का आग्रह किया है।
  • विक्टोरिया के प्रीमियर डेनियल एंड्रूज़ ने इशारा दिया है कि राष्ट्रीय मंत्रिमंडल पूर्ण टीकरण के लिए कोरोना रोधी टीके की तीसरी ख़ुराक को अनिवार्य कर सकता है।
  • देश भर में आज 59 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है।
  • HMAS एडिलेड जहाज से टोंगा में बांटी जा रही ऑस्ट्रेलियाई राहत सामग्री, 23 जहाज कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब 'कॉन्टैक्टलेस' तरीके से वितरित की जा रही है।

कोविड-19 आंकड़ें:

न्यू साउथ वेल्स में आज 17,316 नए कोरोना मामले सामने आये हैं। राज्य में 2,722 कोरोना मरीज़ अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से 181 गहन चिकित्सा केंद्र में देखभाल पा रहे हैं। राज्य में आज 29 कोरोना संबंधी मृत्यु दर्ज हुई हैं।

विक्टोरिया में आज 13,755 नए कोरोना मामले सामने आये हैं। राज्य में 1,057 कोरोना मरीज़ अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से 117 गहन चिकित्सा केंद्र में देखभाल पा रहे हैं। राज्य में आज 15 कोरोना संबंधी मृत्यु दर्ज हुई हैं।

क्वींसलैंड में आज 11,600 नए कोरोना मामले सामने आये हैं। राज्य में 829 कोरोना मरीज़ अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से 48 गहन चिकित्सा केंद्र में देखभाल पा रहे हैं। राज्य में आज 15 कोरोना संबंधी मृत्यु दर्ज हुई हैं।

साउथ ऑस्ट्रेलिया में आज 1,953 कोरोना संक्रमण सामने आये हैं। यह आंकड़ा राज्य के सात दिन के औसत से कम है। अस्पतालों में कोरोना मरीज़ों की संख्या अब भी 288 है हालांकि गहन चिकित्सा केंद्र में एक भर्ती बढ़ कर अब कुल आंकड़ा 27 का हो गया है।

ऑस्ट्रेलियन कैपिटल टेरिटरी में राज्य के अब तक के सर्वाधिक 73 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन गहन चिकित्सा केंद्र में देखभाल पा रहे लोगों की संख्या अब पांच से चार हो गयी है।

अपनी भाषा में कोरोना-संबंधी अधिक जानकारी और सहायता के लिए जाएं। 


विभिन्न राज्यों में रैपिड एंटीजन टेस्ट के नतीजे दर्ज करने के लिए फॉर्म


संगरोध, यात्रा, परीक्षण क्लीनिक और महामारी आपदा भुगतान

में कोविड-19 और यात्रा जानकारी




 अनुवादित NSW बहुसांस्कृतिक स्वास्थ्य संचार सेवा के लिये यहाँ देखें:


प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में परीक्षण क्लीनिक:

 
 
प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में महामारी आपदा भुगतान की जानकारी

 
 

 


Share
Published 27 January 2022 2:30pm


Share this with family and friends