कोविड-19 से जुड़ी नवीनतम जानकारी : ऑस्ट्रेलिया में 69 कोविड मौतों के बाद, 1.5 मिलियन निवासियों के लिए चौथी खुराक की सिफारिश

जानिए, ऑस्ट्रेलिया में 26 मई की कोरोना वायरस से जुड़ी नवीनतम जानकारी।

Members of the Indigenous community are seen receiving a Covid-19 vaccine at a pop-up vaccination clinic at the National Centre of Indigenous Excellence in Redfern, Sydney, Saturday, September 4, 2021. (AAP Image/Dan Himbrechts) NO ARCHIVING

Source: AAP

आज यानी 26 मई को ऑस्ट्रेलिया ने कम से कम 69 कोविड मौतों की सूचना दी गई है, जिसमें न्यू साउथ वेल्स में 30, विक्टोरिया में 19 और क्वींसलैंड में भी 19 शामिल हैं। इसी के साथ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने 2 मौतों की सूचना दी है।

ऑस्ट्रेलिया में नए मामलों, अस्पताल में भर्ती होने और कोविड के ताज़ा आंकड़ों के लिए यहाँ क्लिक करें : .
ऑस्ट्रेलियन टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्युनाइजेशन (एटीएजीआई) ने 16-64 आयु वर्ग के लोग जिन्हें पहले से कोई स्वास्थ्य समस्या है, साथ ही जो लोग विकलांग हैं उनके लिए एक शीतकालीन कोविड-19 बूस्टर खुराक की सिफारिश की है।

एटीएजीआई ने कहा कि फिलहाल स्वस्थ लोगों (16-64 आयु वर्ग) के लिए चौथी या शीतकालीन बूस्टर खुराक की सिफारिश नहीं की जा रही। इसमें स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ता और गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं जिनके अन्य जोखिम कारक नहीं हैं।

एटीएजीआई की सिफारिश से अतिरिक्त 1.5 मिलियन निवासियों बूस्टर टीका लगवा सकेंगे।

इस वक़्त, चौथी खुराक उच्च जोखिम वाले समूहों में अधिकांश लोगों के लिए उपलब्ध है, जिसमें 65 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोग, वृद्ध देखभाल या विकलांगता देखभाल सुविधाओं के निवासी, गंभीर प्रतिरक्षा वाले लोग और 50 साल से ज्यादा उम्र के आदिवासी और टोरेस स्ट्रेट आइलैंडर शामिल हैं।

क्वींसलैंड, न्यू साउथ वेल्स के अस्पतालों के अनुरूप राज्य द्वारा संचालित फीवर क्लीनिक और अस्पतालों में कोविड-19 और फ्लू का एक साथ परीक्षण शुरू करेगा। आने वाले वक़्त में अन्य राज्य भी ऐसा कर सकते हैं।

 

अपनी भाषा में  कोविड- 19 टीका और संबंधित अधिक जानकारी और सहायता के लिए  यहां जाएं। 

प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में परीक्षण क्लीनिक:

रैपिड एंटीजन टेस्ट की पॉजिटिव रिपोर्ट यहां दर्ज करें

आस्ट्रेलिया में आप कहीं भी क्या कर सकते हैं और क्या नहीं, यह जानने के लिये यहां क्लिक करें 

किसी दूसरे देश की यात्रा से पहले यह देखें  

यदि आपको आर्थिक सहायता चाहिये तो यहाँ क्लिक करें 

कोविड-19 के बारे में समझने के लिये यहाँ क्लिक करें  

अपनी भाषा में कोरोना-संबंधित अधिक जानकारी और सहायता के लिए जाएं। 



अपनी भाषा में कोविड-19 की जानकारी के लिये  पर जाएं।


Share
Published 26 May 2022 4:57pm
Presented by SBS Hindi
Source: SBS


Share this with family and friends