- उप प्रधानमंत्री बार्नाबी जॉयस अमरीका में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वे घर लौटने के लिए स्वस्थ्य होने तक अमरीका में ही एकांतवास करेंगे।
- क्वींसलैंड में 80 प्रतिशत 16 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को अब टीकाकरण प्राप्त हो चुका है।
- स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि क्वींसलैंड और विक्टोरिया में ओमीक्रॉन मामले सामने आने के बाद कोरोना का यह स्वरूप ऑस्ट्रेलिया में कोरोना का प्रमुख वैरिएंट बन सकता है।
- सिडनी के पब ट्रिविया नाईट प्रकोप से अब 44 मामले जुड़े पाए जा चुके हैं। हालांकि, इनमें से किसी के भी ओमीक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है।
- न्यू साउथ वेल्स में आठ नए ओमीक्रॉन मामले सामने आने के बाद राज्य में इस संक्रमण की कुल संख्या 42 हो गयी है।
- प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन का कहना है कि टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक को ऑस्ट्रेलिया ओपन में खेलने के लिए 'बाकी सब की ही तरह' नियमों का पालन करना होगा।
कोविड-19 आंकड़ें:
विक्टोरिया ने आज 1,232 स्थनीय रूप से अधिग्रहित मामले और नौ मृत्यु दर्ज कीं।
न्यू साउथ वेल्स ने आज 420 स्थानीय कोरोना मामले दर्ज और एक मृत्यु दर्ज कीं।
ऑस्ट्रेलियन कैपिटल टेरिटरी में चार मामले सामने आये हैं।
संगरोध, यात्रा, परीक्षण क्लीनिक और महामारी आपदा भुगतान
- 60 से अधिक भाषाओं में समाचार और जानकारी के लिये पर जाये।
- आपके राज्य या क्षेत्र के लिए प्रासंगिक दिशानिर्देशों के लिये , , , , , , . पर जाये
- आपकी भाषा में COVID-19 वैक्सीन के बारे में जानकारी के लिये पर जायें।
अनुवादित NSW बहुसांस्कृतिक स्वास्थ्य संचार सेवा के लिये यहाँ देखें:
प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में परीक्षण क्लीनिक:
प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में महामारी आपदा भुगतान की जानकारी