कोविड-19 अपडेट: देश में रिकॉर्ड मामले दर्ज, अटागी करेगा बूस्टर समय अंतराल पर पुनर्विचार

जानिए ऑस्ट्रेलिया में 21 दिसंबर 2021 की कोरोनावायरस से जुड़ी नवीनतम जानकारी।

eople are seen at a Cohealth pop-up vaccination clinic at the State Library Victoria

States say they will utilise the extraordinary cabinet meeting to urge Commonwealth to shorten booster time intervals. Source: AAP

  • देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमणों पर विमर्श करने के लिए अगले साल होने वाली कैबिनेट मीटिंग आज की जाएगी। प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिसन का कहना है कि टीका विशेषज्ञ समूह अटागी फिर एक बार बूस्टर खुराकों के समय अंतराल पर विचार करेगा।
  • राज्यों ने राष्ट्रमंडल से आग्रह किया है कि बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए बूस्टर खुराकों का समय अंतराल कम किया जाए।
  • न्यू साउथ वेल्स हेल्थ ने राज्य में सभी निकट संपर्कों से आग्रह किया है कि वे त्योहार के समय अधिक सावधानी बरतें।
  • क्वींसलैंड में अब ओमीक्रॉन वैरिएंट कोरोना का प्रमुख स्वरुप है।
  • पूर्ण टीका पाए निकट संपर्क कल यानी 22 दिसंबर से क्वींसलैंड में 14 दिन की जगह सात दिन ही संगरोध करेंगे।
  • साउथ ऑस्ट्रेलिया में उन अंतराज्यीय यात्रियों को अब कोरोना जांच नहीं करानी होगी जिन्होंने यात्रा के 72 घंटे पहले कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट पेश की हो।
  • न्यू ज़ीलैण्ड ने सीमाएं फिर खोलने की योजना को ओमीक्रॉन संक्रमण के खतरे के चलते फरवरी 2022 तक के लिए टाला।

कोविड-19 आंकड़ें:

विक्टोरिया ने आज 1,245 स्थनीय रूप से अधिग्रहित मामले और छह मृत्यु दर्ज की।
न्यू साउथ वेल्स ने आज 3,057 स्थानीय कोरोना मामले और दो मृत्यु दर्ज की।
क्वींसलैंड में आज 86 मामले सामने आये हैं।
साउथ ऑस्ट्रेलिया में 154 और ऑस्ट्रेलियन कैपिटल टेरिटरी में 16 मामले सामने आये हैं।
नॉर्दर्न टेरिटरी में 14 और तस्मानिया में चार मामले सामने आये हैं।

अपनी भाषा में कोरोना-संबंधी अधिक जानकारी और सहायता के लिए जाएं। 


संगरोध, यात्रा, परीक्षण क्लीनिक और महामारी आपदा भुगतान

में कोविड-19 और यात्रा जानकारी




 अनुवादित NSW बहुसांस्कृतिक स्वास्थ्य संचार सेवा के लिये यहाँ देखें:


प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में परीक्षण क्लीनिक:

 
 
प्रत्येक राज्य और क्षेत्र में महामारी आपदा भुगतान की जानकारी

 
 

 


Share
Published 21 December 2021 2:39pm
By SBS/ALC Content
Source: SBS


Share this with family and friends